• img-fluid

    हथियार प्रतिबंध की मांग पर भड़के इस्राइली PM नेतन्याहू, फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दिया कड़ा संदेश

  • October 06, 2024

    तेल अवीव। पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी तनाव के बीच इस्राइल (Israel) ने पश्चिमी देश फ्रांस (France) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस्राइल (Israel) के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग (Demand for arms ban) कर रहे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल हमारी और पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा की खातिर लड़ाई जीतने तक लड़ता रहेगा। नेतन्याहू ने कहा कि जो कुछ पश्चिमी देश इस्राइल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, वह कथित तौर पर आतंकवाद के साथ हैं। उन्हें आतंक की धुरी का साथ देने में शर्म आनी चाहिए। इस मौके पर नेतन्याहू ने आह्वान किया कि आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए सभी सभ्य देशों को दृढ़ता से इस्राइल के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।


    एक्स पर साझा किए एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि मेरे पास राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए एक संदेश है। आज इस्राइल सभ्यता के दुष्मनों के खिलाफ सात मोर्चों पर अपना बचाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन वहशी लोगों ने सात अक्तूबर को गाजा में लोगों की निर्मम हत्या की, दुष्कर्म किया और उनके सिर काटकर जला दिया।

    नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम लेबनान में दुनिया के सबसे भारी हथियारों से लैस आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो हमारी उत्तरी सीमा पर सात अक्तूबर से भी बड़े नरसंहार की योजना बना रहा था। इसके अलावा, हिजबुल्ला लगभग एक साल से इस्राइली कस्बों और शहरों पर हमला करता आ रहा है।

    इस्राइली पीएम ने आगे कहा कि हम यमन में हूती, इराक और सीरिया में शिया मिलिशिया के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने मिलकर इस्राइल के खिलाफ सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि हम यहूदिया और सामरिया में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने हमारे नागरिकों की हत्या करने की कोशिश की।

    नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम ईरान के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिसने पिछले सप्ताह सीधे इस्राइल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं। नेतन्याहू ने बताया कि सीधा हमला करने के अलावा, ईरान इस्राइल के खिलाफ सात मोर्चों पर युद्ध के पीछए खड़ा है, क्योंकि इस्राइल ईरान के नेतृत्व वाली बर्बरता की ताकतों से लड़ रहा है।

    इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को संदेश देते हुए आगे कहा कि जहां सभी सभ्य देशों को इस्राइल के पक्ष में दृढ़ता के साथ खड़ा होना चाहिए, वहां फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ अन्य पश्चिमी नेता इस्राइल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

    नेतन्याहू ने आगे पूछा कि क्या ईरान हिजबुल्ला, हूती, हमाश और उसके अन्य प्रतिनिधियों पर हथियार प्रतिबंध लगा रहा है? बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा कि आतंक की धुरी एक साथ खड़ी है, लेकिन जो देश कथित तौर पर इस आतंक की धुरी का विरोध करते हैं, वे इस्राइल पर हथियार प्रतिबंध की मांग करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीत जाएगा, लेकिन युद्ध जीतने के बाद भी उनकी शर्मिंदगी जारी रहेगी, क्योंकि इस्राइल उन लोगों के खिलाफ सभ्यताओं की रक्षा कर रहा है, जो हम सभी पर कट्टरता का काला युग थोपना चाहते हैं।

    मैक्रों के कार्यालय ने कहा- फ्रांस इस्राइल का पक्का दोस्त
    उधर, इस्राइली पीएम नेतन्याहू द्वारा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के हथियार प्रतिबंध के आह्वान को अपमानजनक करार दिए जाने के बाद, फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा बयान जारी किया गया। बयान के मुताबिक, मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि फ्रांस इस्राइल का पक्का दोस्त है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलिसी ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति मैक्रों इस्राइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं और इसका प्रदर्शन करते हैं।

    मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि फ्रांस ने इस सप्ताह ईरान के मिसाइल हमले के दौरान अपनी सेना को जुटाया, जैसा कि उसने अप्रैल में किया था। टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने व्यक्तिगत रूप से ईरानी राष्ट्रपति को इस्राइल की सुरक्षा के लिए फ्रांस की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। उन्होंने दोहराया कि फ्रांस ईरान या उसके किसी भी सहयोगी को इस्राइल पर हमला करने की अनुमति नहीं देगा और अगर उसने बल का सहारा लिया तो हम हमेशा उसका सामना करेंगे।

    इसके अलावा, मैक्रों का मानन है कि पश्चिम एशिया में तनाव को बढ़ने से रोकना तत्काल आवश्यक है, जिसमें गाजा में तत्काल युद्ध विराम भी शामिल है। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि यह इस संदर्भ में है कि राष्ट्रपति गाजा में उपयोग के लिए हथियारों के निर्यात को समाप्त करने का आह्वान करते हैं। आगे कहा, ‘हमें कूटनीतिक समाधानों पर वापस लौटना चाहिए। फ्रांस इस्राइल का पक्का दोस्त है, नेतन्याहू के शब्द अतिश्योक्तिपूर्ण हैं। फ्रांस और इस्राइल के बीच की दोस्ती से असंबंधित हैं।’

    Share:

    Lebanon: बेरूत पर इस्राइल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, धमाकों की गूंज से दहला पूरा इलाका

    Sun Oct 6 , 2024
    बेरुत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Capital Beirut) के दक्षिणी उपनगरों (Southern suburbs) में शनिवार देर रात से रविवार तक इस्राइल (Israel) ने बड़े पैमाने हवाई हमले (Air Strikes) किए। इस्राइली हमलों के चलते हुए धमाकों से पूरा बेरूत दहल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved