तेल अवीव। इस्राइल(israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट (Prime Minister Naftali Bennett) ने रविवार को कहा कि वह लेबनान सरकार (Lebanese government) को उसके क्षेत्र से रॉकेट दागने (rocket fire) के लिए जिम्मेदार मानते हैं, चाहे अतिवादी समूह हिजबुल्ला(extremist group Hezbollah) ने रॉकेट दागे हों या नहीं।
नफ्ताली बैनेट (Naftali Bennett) की यह टिप्पणी इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच भीषण हिंसा भड़कने के कुछ दिन बाद आई है। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि अगर रॉकेट हमले जारी रहते हैं तो इस्राइल अपनी प्रतिक्रिया का विस्तार कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved