• img-fluid

    इजरायली PM की हत्या की कोशिश के सवाल पर बोले नए हिज्बुल्लाह चीफ, ‘शायद नेतन्याहू का वक्त अभी नहीं आया’

  • October 31, 2024

    नई दिल्‍ली । हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के नए चीफ शेख नाइम कासिम (Sheikh Naeem Qassim) ने कहा कि इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) हमले में बच गए, लेकिन शायद उनका वक्त अब तक नहीं आया है. नेतन्याहू ने दावा किया था कि ईरान समर्थित समूह हिज्बुल्लाह ने उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की कोशिश की थी. यह हमला कैसारिया में स्थित उनके आवास पर हुआ था.

    इजरायली पीएम के आवास पर इसी महीने तीन ड्रोन हमले किए गए थे. हालांकि, एक ड्रोन को इजरायली सेना ने हेलीकॉप्टर से मार गिराया था, और दूसरा ड्रोन नेतन्याहू के पड़ोस वाले मकान पर जाकर गिरा था, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि, मकान को थोड़ा नुकसान हुआ था. हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे.


    नेतन्याहू ने दी थी कीमत चुकाने की चेतावनी
    प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने पुष्टि की थी कि ईरान ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने खुलासा किया था कि यह ड्रोन हमला लेबनान से किया गया था और इसके पीछे की मंशा की जांच की जा रही है.

    इस बीच नेतन्याहू ने हत्या की कोशिश के दावे को पुख्ता करते हुए एक बयान में कहा था कि यह एक गंभीर गलती थी. इजरायल और इजरायल के लोगों को नुकसान पहुंचाने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी.

    नेतन्याहू के आवास पर “ज़ियाद 107” मॉडल के ड्रोन से हमला!
    हमले में “ज़ियाद 107” मॉडल के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पहले गोलानी ट्रेनिंग पॉइंट पर भी इस्तेमाल किया गया था. इस तरह के ड्रोन को पहचानने में मुश्किल होती है. शुरुआती जांच में पता चला कि तीन ड्रोन इस हमले में शामिल थे; दो को मार गिराया गया, जबकि एक का पीछा करते समय संपर्क टूट गया था, और फिर नेतन्याहू के पड़ोस में जाकर गिरा था.

    Share:

    पिछली बार जब मुंबई में हुआ था IND vs NZ टेस्ट तो क्या हुआ था? एजाज पटेल ने किया था कमाल

    Thu Oct 31 , 2024
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड (india vs new zealand)तीन मैच की टेस्ट सीरीज (team india this test)का तीसरा और आखिरी मैच कल यानी 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium in Mumbai) में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने ना सिर्फ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved