यरूशलम । इजराइल के पीएम (Israeli PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास के हमले के बाद (After Hamas Attack) जंग का ऐलान किया (Declared War) । शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल की ओर 5000 रॉकेट दागे जाने से 25 लोगों की मौत ,300 लोग घायल हो गए, साथ ही दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया । यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं ने दी। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, “हम युद्ध में हैं।”
इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है। गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इस इलाके को बमों से पाट दिया है।
इजरायली वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। तटीय इलाके को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेता मोहम्मद अल-दीफ ने इजराइल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान “अल-अक्सा फ्लड” की शुरुआत की भी घोषणा की। इजराइल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू एजेंसी के मुताबिक, दो लोगों को चोटें भी आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि रॉकेट हमलों के परिणामस्वरूप सुरक्षा प्रमुखों की बैठक होने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved