• img-fluid

    राफा ऑपरेशन पर चर्चा के लिए वॉशिंगटन जाएंगे इस्राइली अधिकारी, PM नेतन्याहू ने जताई सहमति

  • March 19, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने इस्राइली अधिकारियों (Israeli officials) को वाशिंगटन (Washington) भेजने पर सहमति व्यक्त की है। व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (National Security Advisor Jake Sullivan) ने सोमवार बताया कि इस मुलाकात में बाइडन प्रशासन से संभावित राफा ऑपरेशन (Rafah operation) पर चर्चा की जाएगी।


    सुलिवन ने कहा, ‘हम एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं, जहां प्रत्येक पक्ष दूसरे को अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर रहा है।’ चूंकि 7 अक्तूबर को हमास के घातक हमले के बाद इस्राइल उसे खत्म करना चाहता है। ऐसे में व्हाइट हाउस को नेतन्याहू के दक्षिणी शहर राफा में एक ऑपरेशन चलाने की योजना पर संदेह है, जहां लगभग 1.5 मिलियन विस्थापित फलस्तीनी शरण ले रहे हैं।

    बाइडन प्रशासन ने दी चेतावनी
    बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वे निर्दोष फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्राइलियों द्वारा एक विश्वसनीय योजना पेश किए बिना इस तरह के ऑपरेशन का समर्थन नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल ने अभी तक ऐसी कोई योजना पेश नहीं की है।

    बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन और इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोमवार को बात की। नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने युद्ध में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की।इसमें युद्ध के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस्राइल की प्रतिबद्धता भी शामिल है, जैसे कि हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को मुक्त करना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा कभी भी इस्राइल के लिए खतरा न बने।

    युद्ध बढ़ने से आधी आबादी भुखमरी की कगार पर पहुंच सकती है
    बाइडन-नेतन्याहू का आह्वान ऐसे समय में भी आया है जब संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने सोमवार को गाजा में मानवीय तबाही के बारे में और भी गंभीर चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया कि उत्तरी गाजा में अकाल आसन्न है, जहां शेष आबादी का 70% भयावह भूख का सामना कर रहा है। युद्ध के और बढ़ने से गाजा की लगभग आधी आबादी भुखमरी के कगार पर पहुंच सकती है।

    Share:

    अवैध रुप से बनी पांच मंजिला इमारत ढही, 9 की मौत, ममता सरकार को घेरा विपक्ष

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (capital Kolkata)के गार्डन रीच इलाके में सोमवार को अवैध रूप से निर्माणाधीन (under construction illegally)पांच मंजिला इमारत के ढह जाने से नौ लोगों की मौत (nine people died)हो गई और 17 लोग घायल हो गए। इसके बाद इस मुद्दे पर सियासी बहस(political debate) शुरू हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved