तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल (Israel) की कैबिनेट (Cabinet) ने वोटिंग कर बहुमत से उस समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत हमास (Hamas) के चंगुल से कुछ इजरायली बंधकों को रिहा किया जाना है। इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते को मंजूरी देने के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से उसे मंजूर करने को कहा था। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि समझौता कठिन है लेकिन सही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक सभी बंधक रिहा नहीं हो जाते, तब तक हमास आतंकियों के खिलाफ हमले जारी रहेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते के मुताबिक हमास आतंकी 4-5 दिनों में करीब 50 बंधकों को रिहा करेंगे। इनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इजरायली मीडिया के अनुसार, समझौता इजरायली बंधकों, मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों की रिहाई पर केंद्रित है, विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल मेज पर नहीं है। समझौते के मुताबिक, इजरायल चार-पांच दिन के लिए गाजा पट्टी में युद्ध विराम करेगा।
एक राजनयिक सूत्र और मध्यस्थता के लिए हो रही वार्ता से परिचित एक अन्य सूत्र ने CNN को बताया कि कतर को उम्मीद है कि 7 अक्टूबर के हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए कई नागरिकों को रिहा करने के लिए आज एक समझौते की घोषणा हो सकती है। इससे हमास और इजरायल के बीच 47 दिनों से चल रही जंग कुछ दिनों के लिए थम सकती है। कतर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी के अनुसार, कतर ने कई हफ्तों की लगातार बातचीत के बाद मंगलवार सुबह समझौते का एक प्रस्ताव दिया था, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी मंगलवार को पुष्टि की थी कि पिछले छह हफ्तों में व्यापक बातचीत के बाद बंधकों को वापस लाने के प्रयास “अब बहुत करीब” हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों के साथ क्या होगा, इसकी विस्तृत जानकारी पेश की थी।
इससे पहले इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मंगलवार की शाम 6 बजे युद्ध कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उसके बाद उन्होंने स्थानीय समयानुसार, रात 8 बजे पूरी कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में इजरायल ने बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौता प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमले में 1200 इजरायलियों को मौत के घाट उतारने के बाद हमास आतंकियों ने 240 लोगों को अगवा कर लिया था और उन्हें गाजा में बंधक बनाकर रखा है। बंधकों में 40 बच्चे, कई बुजुर्ग और दर्जन भर थाई और नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने चैनल 12 का हवाला देते हुए बताया कि बंधक की रिहाई के लिए हुए समझौते के मुताबिक इज़रायल की जेलों में बंद लगभग 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल होगी, जिनमें कई महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved