• img-fluid

    दक्षिणी लेबनान के राम्या गांव पर कब्जे के प्रयास में इजरायली सेना, गाजा पर भी हमला; 29 मौतें

  • October 13, 2024

    बेरूत/काहिरा। हिजबुल्लाह (Hezbollah) पर इजरायली सेना (Israeli forces) का ताबड़तोड़ हमला जारी है। अब इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान (Lebanon) के राम्या गांव (Ramya village) में घुस गई है, जहां वह कब्जे के प्रयास में है। इस स्थान पर इजरायली सेना और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच भीषण जमीनी और हवाई युद्ध चल रहा है। हिबबुल्लाह ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने फिलहाल इजरायल के घुसपैठ करने की कोशिश का नाकाम कर दिया है और इस मोर्चे पर भीषण जंग जारी है। वहीं गाजा में भी इजरायली सेना ने हमले बढ़ा दिए हैं। बीते 24 घंटे में गाजा (Gaza) में 29 लोग इजरायली हमले में मारे गए हैं।

    इस हमले में संयुक्त राष्ट्र के 3 कर्मचारी भी अब तक घायल हुए हैं। इजरायली हमलों ने दक्षिणी लेबनान में शांति सैनिकों के मुख्य अड्डे को हिला दिया है, जिससे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और पश्चिमी देशों ने हमलों की निंदा की है। UNIFIL बल ने इसे “गंभीर बताते हुए संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए। फ्रांस ने इस बीच इजरायल के राजदूत को तलब किया। इटली और स्पेन के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर ऐसे हमलों को “अनुचित” बताया।

    अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमला नहीं करने को कहा
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इज़रायल से यूनिफ़िल बलों पर हमला नहीं करने के लिए कह रहे हैं। रूस ने भी इस हमले पर गंभीर गुस्सा जाहिर करते हुए इजरायल से शांति सैनिकों के खिलाफ “शत्रुतापूर्ण कार्रवाई” से परहेज करने को कहा है। वहीं शनिवार को गाजा पर इजरायली सैन्य हमलों में कम से कम 29 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा इजरायली सेनाएं जबालिया क्षेत्र में उस गहराई तक घुसती रहीं, जहां अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों के अनुसार हजारों लोग फंसे हुए हैं।

    Share:

    आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर फिर सवाल करने लगा कनाडा तो भारत ने लगाई लताड़

    Sun Oct 13 , 2024
    नई दिल्ली. आतंकवादी (Terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले को लेकर भारत सरकार (Government of India) ने कनाडा (Canada) को करारा जवाब दिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) बिना कोई सबूत पेश किए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved