img-fluid

इजरायल दूतावास धमाका : अलकायदा को भी शक के दायरे में रख रही पुलिस, यह है वजह…

January 31, 2021

नई दिल्ली । इजरायल दूतावास के बाहर जिस तरह से आईईडी से धमाका किया गया उसको देखकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलकायदा को भी शक के दायरे में रख रही हैं। गणतंत्र दिवस से पूर्व 23 जनवरी को अलकायदा ने ईमेल कर हमला करने की धमकी दी थी। इसको लेकर आईबी ने सुरक्षा अलर्ट भी जारी किया था। इस्राइल को धमकी देते हुए अलकायदा ने कहा था कि जेरूसलम कभी भी यहूदियों का नहीं हो सकता है। इस पर मुसलमानों का हक है। इसको लेकर अलकायदा ने इस्राइल समेत विश्व के कई देशों पर हमला करने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस उसे दृष्टिकोणों से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है ‌कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।


धमाके के समय दूतावास के आसपास बंद थे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे…
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि दूतावास के पास हुए धमाके समय आसपास लगे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। एक-दो कैमरों की फुटेज मिली है। उसके आधार पर ही पुलिस को पता चला है कि धमाके से कुछ समय पूर्व दो संदिग्ध कैब से पहुंचे और इन लोगों ने दूतावास के पास एक गमले में कुछ संदिग्ध रखा और वह वहां से निकल गए। पुलिस ने शनिवार को एक बंगले का डीवीआर भी अपने कब्जे में लिया। उसको जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि बरामद सीसीटीवी फुटेज का समय और तारीख भी सही नहीं बताई जा रही है, पुलिस ने उस फुटेज को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू की है।

जले हुए पिंक कलर के दुपट्टे का भी राज ढूंढ रही पुलिस
दूतावास के बाहर हुए धमाके में पुलिस को बॉल बैरिंग, एक जली हुई पॉलीथीन, बैटरी के कुछ अंश व आधा जला हुआ पिंक कलर का एक दुपट्टा भी बरामद हुआ है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिंक दुपट्टे का क्या राज है। हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपी बम को इस दुपट्टे में लपेटकर लाए थे। पुलिस ने उसे भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुपट्टे का कपड़ा भारत का है या विदेश का। एफएसएल की टीम उसको कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

Share:

मस्ती करते नजर आई Katrina Kaif, अपना फनी वीडियो किया वायरल

Sun Jan 31 , 2021
कैटरीना कैफ आम तौर पर गंभीर मूड में नजर आती हैं, लेकिन शनिवार को वह काफी क्रेजी दिखाई दीं। अपने हेयरस्टाइल के साथ प्रयोग करते हुए वह नजर आईं। कैटरीना कैफ ने अपना फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें वह दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में कैटरीना कैफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved