प्रति व्यक्ति 3 लीटर पानी और 5 किलो अनाज
गाजापट्टी। जंग का असर इजराइल की अर्थव्यवस्था (israel’s economy) पर भी पड़ा है। यहां की मुद्रा शेकेल में जहां 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं जार्डन, मिस्र और लेबनान (Egypt and Lebanon) की मुद्राएं भी गिर गईं। इजराइल ने लंबे समय तक युद्ध की आशंका के चलते जनता के लिए और खाद्यान्न की राशनिंग की एडवाइजरी जारी करते हुए प्रत्येक व्यक्ति 3 लीटर पानी और प्रति परिवार 5 किलो अनाज की राशनिंग की है।
तीन लाख लड़ाके गाजा तबाह करके ही लौटेंगे: रक्षा मंत्री
इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेरा जा चुका है। बिजली और खाद्य आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। उन्होंने चेतावनी दी कि हम गाजा को पहले जैसा नहीं रहने देंगे। सब कुछ तबाह कर देंगे। हमास आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ जो बर्बरता की है उसे उसकी सजा भुगतना होगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह युद्ध 15 से 20 दिन तक लंबा खिंच सकता है। 3 लाख से अधिक लड़ाके गाजापट्टी पर कब्जा करने के बाद ही वापस लौटेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved