नई दिल्ली । इस्राइल (israel) की एकीकृत संचार कंपनी (Integrated Communications Company) तादिरन टेलीकॉम (Tadiran Telecom) भारत (India) में आईपी टेलीफोन (IP Telephone) बनाने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी सालाना कम से कम 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत आईपी फोन बनाने के लिए भारतीय कंपनी डीसीएम श्रीराम (Indian company DCM Shriram) के साथ साझेदारी की है।
यह जानकारी भारत में आईपी फोन बनाने के एलान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तादिरन टेलीकॉम के सीईओ मिट्ज ने दी। उन्होंने कहा कि उत्पादन को आगे बढ़ाने के दूसरे चरण में कंपनी की हर साल अधिक निवेश करने की संभावना है। इसमें सॉफ्टवेयर का विकास भी शामिल होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजना भारत में हर साल 1,00,000 आईपी टेलीफोन बनाने की है, हालांकि आईपी फोन बनाने की यह संख्या अभी कम है। हम प्रदर्शन के आधार पर निवेश में बढ़ोतरी करेंगे। हमने अभी अपनी आईपी फोन निर्माण परियोजना के लिए सालाना 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं। आईपी टेलीफोन एप के जरिये कॉन्फ्रेंस कॉल सहित कई संचार के काम होते हैं और आम तौर पर व्यावसायिक संगठनों में इस्तेमाल किए जाते हैं। तादिरन भारत में बीते 26 साल से चैनल भागीदारों के जरिए काम कर रही है।
निर्माण लक्ष्यों पूरे होने पर होगा दूसरा चरण का विस्तार
मिट्ज ने कहा कि कंपनी का 70 फीसदी कारोबार सॉफ्टवेयर से और 30 फीसदी प्रतिशत हार्डवेयर में होता है। उन्होंने कहा कि तादिरन श्रेणी 2 उपकरण बनाएगा। यह एक ऐसी श्रेणी जो तत्काल प्रभाव से सरकारी खरीद के लिए योग्य है। मिट्ज ने कहा कि भारत में निर्माण हमारी विस्तार योजना का पहला चरण है। अगर हम निर्माण लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब होते हैं, तो हम सॉफ्टवेयर विकास के लिए भारत में अपने दूसरा चरण का विस्तार शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि तादिरन टेलीकॉम पहले से ही सहयोग के लिए एक भारतीय सॉफ्टवेयर दिग्गज के साथ चर्चा कर रहा है। वहीं, तादिरन के साथ साझेदारी के बारे में डीसीएम श्रीराम के अध्यक्ष रुद्र श्रीराम ने कहा कि यह पहली बार है जब समूह कोई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाएगा। श्रीराम ने कहा, तादिरन टेलीकॉम के पास तकनीक है। हम उनके उत्पादों के निर्माण के लिए एक समर्पित टीम बना रहे हैं। निर्माण के अलावा, हमारा समूह तादिरन टेलीकॉम को वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स आदि सहित सभी आपूर्ति श्रृंखला में मदद देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved