img-fluid

संयुक्त अरब अमीरात में में इजरायली नागरिक की हत्या, नेतन्याहू बोले-अंजाम बुरा होगा..

November 25, 2024

मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यहूदी विरोधी हमले में मारे गए इजरायली नागरिक के लिए नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खाई है। इजरायली पीएम (Israeli PM) ने हत्या के अपराधियों से बदला लेने के लिए सभी तरीकों का उपयोग करने पर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक 28 वर्षीय रब्बी तजवी रोगन गुरुवार से ही लापता थे। बाद में उनका शव स्थानीय अधिकारियों ने बरामद किया। इजरायली राष्ट्रपति ने भी इस हत्या की निंदा की है।

इंटरनेशनल रिलीजियस यहूदी मूवमेंट के तहत यूएई में रहने वाले तजवी कोगन का शव शनिवार को मिला था। कैबिनेट मीटिंग के दौरान हत्या कर जिक्र कर नेतन्याहू ने कहा कि यूएई में एक इजरायली नागरिक और एक दूत की हत्या कर दी गई। यह यहूदियों के विरोध में एक घृणित आतंकवादी हमला है। पीएम ने कहा कि इस हत्या का बदला लेने के लिए हम सभी तरीकों का उपयोग करेंगे और जिसने भी उन हत्यारों का सहयोग किया होगा, हम उसे भी ढूंढ निकालेंगे।

इस हत्या के बाद इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए यूएई जाने को लेकर गाइडलाइन्स जारी की है। गाइडलान्स के अनुसार, इजरायली लोगों को यूएई की यात्रा कम से कम करनी चाहिए। अगर अभी वहां पर हैं, तो सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके अलावा इजरायल और यहूदी आबादी से जुड़े व्यवसायों, सभा स्थलों और मनोरंजन स्थलों पर जाने से बचें।



घटना को लेकर यूएई के अधिकारियों ने कहा है कि हम किसी भी यहूदी विरोधी आतंकी हमले की निंदा करते हैं। इस हत्या से जुड़े तीन लोगों को रिकॉर्ड समय में गिरफ्तार कर लिया गया है।अधिकारियों के मुताबिक मृतक कोगेन के पास से मिले दस्तावेजों के अनुसार वह यूरोपिय देश माल्डोवा का यहूदी नागरिक था। वह यूएई में चबाड हसीदिक आंदोलन के एजेंट के रूप में काम कर रहा था। यह संस्था दुनियाभर में अपने यहूदी धर्म के आउटरीच प्रयासों के लिए जानी जाती है।

आपको बता दें कि 2020 में ट्रंप के सहयोग से यूएई और इजरायल के बीच में करवाए गए समझौते के बाद से ही इजरायली लोगों का यूएई में आना जाना बढ़ा है। अब्राहम अकोर्ड को लेकर दोनों देशों ने साथ में आकर काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद रिश्तें ठंडे बस्ते में डाल दिए गए। हालांकि दोनों देशों ने अपने रिश्ते बरकरार रखे।

इंटरनेशनल यहूदी संगठन की मानें तो यूएई में करीब 400 से 700 यहूदी लोग रहते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए यूएई में रहने वाले एक यहूदी नागरिक ने बताया कि 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद हमने यहां पर अपने धार्मिक स्थल बंद कर दिए थे। प्रार्थना करने के लिए हम एक-दूसरे के घरों में छोटे-छोटे समूहों में इकट्ठा होते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक यहूदी पूजा स्थल राजधानी अबू धाबी में खुला है। लेकिन यूएई के सबसे बड़े शहर और व्यापारिक केंद्र दुबई में कोई आधिकारिक पूजा स्थल नहीं हैं।

Share:

पूर्वी राज्यों को लेकर PM मोदी ने की मन की बात, बोले-विकास का डबल इंजन

Mon Nov 25 , 2024
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्वी राज्यों के विकास को लेकर अपनी बात रखी है। भारत के लिए पूर्वी राज्यों की महत्ता पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि पहले इन राज्यों को पिछड़ा राज्य माना जाता था लेकिन नहीं हमारी सरकार इन राज्यों को देश के विकास का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved