• img-fluid

    इजरायली सेना ने गाजा में जमकर कहर बरपाया, हमास की कैद से एक बंधक को छुड़ाया

  • August 28, 2024

    नई दिल्ली. लेबनान (Lebanon) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) और इजरायल (Israel) के बीच जंग भले ही रुक गई है, लेकिन गाजा (Gaza) में इजरायली सेना (Israeli army) का कहर जारी है. एक बार फिर गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों (Palestinians) पर जबरदस्त हवाई हमला हुआ है. दीर अल-बलाह के एक शरणार्थी शिविर पर हुई इजरायली हमले में चार बच्चों और एक महिला सहित कम से कम सात लोग मारे गए हैं, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं.

    वहीं, आईडीएफ और आईएसए ने गाजा में एक 52 वर्षीय बंधक कायद फरहान अलकादी के रेस्क्यू का दावा किया है. कायद को 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद उन्हें गाजा लाकर बंधक बना लिया था. आईडीएफ के मुताबिक, रिहा कराए गए बंधक की हालत स्थिर है. उन्हें अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है. उनके परिवार को पूरी जानकारी दे दी गई है.



    उधर, गाजा में इजरायली हमला उस वक्त हुआ, जब दीर अल-बलाह में यूएन पोलियो को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा के 6 लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा और इसके लिए वैक्सीन की खेप दीर अल-बलाह पहुंचाया भी जा चुका है. इसके तहत करीब 12 लाख वैक्सीन डोज लाया जा रहा है. लेकिन जंग बाधा बन रही है.

    गाजा में पिछले 25 साल में पहली बार पोलियो का केस सामने आने के बाद यूएन टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है. कुछ दिन पहले यहां एक 10 महीने का बच्चा पोलियो से ग्रस्ती पाया गया था. इसके साथ ही गाजा के दो प्रमुख शहरों के अपशिष्ट जल में पोलियो वायरस पाया गया था. पिछले 10 महीने से जारी इजरायली बमबारी से बचने के लिए हजारों फिलिस्तीनी टेंटों में रह रहे हैं. वहां भारी गंदगी फैली है.

    बताते चलें कि रविवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव में मार्च निकाला. इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते पर पहुंचने की अपील की. बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को डर है कि गाजा में युद्ध लंबा खींचा तो ज्यादा बंधक मारे जाएंगे. तेल अवीव में लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हजारों लोग इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पूरी सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

    प्रदर्शनकारियों का दावा है कि नेतन्याहू और उनकी सरकार बंधकों को छुड़ाने और देश को चलाने में पूरी तरह से असमर्थ है. ये प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ जब पिछले 10 महीने से गाजा में जारी जंग को खत्म करने के लिए मिस्र की राजधान काहिरा में अंतिम दौर की बातचीत जारी है. अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में चल रही बातचीत में इजरायल के प्रतिनिधि मौजूद हैं, लेकिन हमास इस बातचीत में भाग नहीं ले रहा है.

    Share:

    पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बनाया खतरनाक प्लान, निशाने पर दिल्ली-मुंबई के रेलवे ट्रैक

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर भारत में पटरी से रेल को डिरेल करने की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान के आतंकवादी फरहतुल्लाह गोरी ने वीडियो मैसेज के जरिए संदेश जारी किया और नेताओं को भी निशाना बनाने को कहा. 12 मिनट के वीडियो में अपराधियों पर चलने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved