नई दिल्ली (New Dehli) । इजरायल (Israel)पर अचानक किए गए हमले (attacks)में हमास ने कई इजरायलियों (Israelis)को बंधक बना लिया था। उन्हें छुड़ाने (to redeem)के लिए इजरायल लगातार दबाव बना रहा है। साथ बी गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है। इस बीच इजरायल के सुरक्ष बले ने दावा किया है कि लगभग 250 बंधंकों को हमास के चंगुल से जिंदा छुड़ा लिया है। इजरायल रक्षा बल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उसने लिखा, ”7 अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में फ्लोटिला 13 स्पेशल यूनिट को गाजा सुरक्षा बाड़ के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था। जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचाया है। इस ऑपरेशन में 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आतंकवादियों में हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल थे।”
शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला, कम से कम 45 फलस्तीनी मारे गए
वहीं, गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया है कि उत्तरी गाजा में घनी आबादी वाले जबालिया शरणार्थी शिविर में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद बोज़म ने बताया कि देर दोपहर हवाई हमले में जबालिया शिविर के केंद्र में अल-शिहाब परिवार के घर पर हमला किया गया। हवाई हमले के समय अल-शिहाब का घर दर्जनों रिश्तेदारों से खचाखच भरा हुआ था। परिवार के कुछ सदस्यों ने पट्टी के अन्य हिस्सों से भारी बमबारी से भागकर वहां शरण ली थी।
प्रवक्ता इयाद बोज़म ने कहा कि उस हवाई हमले से मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता अभी भी मलबे से शव निकाल रहे हैं और मृतकों की गिनती कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved