डेस्क: इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स ने हमास के लड़ाकों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें कथित तौर पर गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट का कारण बनने वाले रॉकेट के बारे में बात की गई है.
गौरतलब है कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत हुई है. हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायली सेना का कहना है कि वो हमास के ही रॉकेट थे, जिसे इजरायल पर छोड़ा गया था, लेकिन रॉकेट में खराबी आने के कारण वो गाजा के अस्पताल पर गिर गया. अब इसको लेकर इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स ने वीडियो जारी कर सबूत पेश किया है.
इससे पहले इजरायली सेना ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने टाइमिंग के साथ बताया है कि इजरायल पर लगाने से पहले अपना फुटेज देख लो. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शाम 6 बजकर 59 मिनट पर एक रॉकेट इजरायल की तरफ छोड़ा गया था, लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ी आई और वो ब्लास्ट कर गया. इसके बाद वो रॉकेट गाजा पर जाकर गिरा.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा अस्पताल पर हुए घातक हवाई हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयानक हमला बताया. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि, “मां पीड़ितों के परिवारों के साथ हूं. अस्पताल और चिकित्साकर्मी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षित हैं.”
उधर, गाजा अस्पताल पर हुए हमले के बाद कई देशों में नाराजगी देखने को मिल रही है. सैकड़ों लोगों ने लेबनान में अमेरिकी दूतवास के बाहर प्रदर्शन किया है. साथ ही अमेरिकी दूतावास में आग भी लगाया है.इसके साथ ही ईरान के तेहरान में ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved