तेल अवीव। इस्राइली सुरक्षा (Israeli army) बलों ने गाजा (Gaza) से छह बंधकों (six hostages) के शव बरामद किए हैं। जिन बंधकों के शव बरामद हुए हैं, उनमें एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) हेरश गोल्डबर्ग पोलिन (Hersch Goldberg Polin) भी शामिल है। इस्राइली सेना ने बताया कि बंधकों के शव गाजा के शहर राफा (Rafa) में एक टनल (Tunnel) से बरामद ( recovered) किए गए हैं। मृतकों की पहचान एडेन यरुशलमी (24), कार्मेल गाट (39), अलमोग सरुसी (26), एलेक्स लुबनोव (32) और ओरी डानिनो (25) शामिल हैं।
The IDF confirms it retrieved from Gaza the bodies of 6 hostages who were kidnapped by Hamas on October 7.
Hersh Goldberg, 23 🕯️
Eden Yerushalmi, 24 🕯️
Carmel Gat, 39 🕯️
Almog Sarusi, 26 🕯️
Alex Lubnov, 32 🕯️
Ori Danino, 25 🕯️May their memories be a blessing 💔 pic.twitter.com/XucTjB6Yj0
— Israel ישראל (@Israel) September 1, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पुष्टि की है कि इस्राइली सेना को मिले शवों में एक अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का शव भी शामिल है। बाइडन ने एक बयान में कहा कि ‘आज राफा की सुरंग में छह बंधकों के शव मिले हैं। हम इसकी पुष्टि करते हैं कि एक शव अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का है।’ 23 साल के गोल्डबर्ग पोलिन को बीते साल 7 अक्तूबर को हुए हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। हमास के आतंकियों ने कुल 251 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से 100 से ज्यादा बंधकों को बीते दिनों हुए युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया था।
गोल्डबर्ग के परिजनों ने हाल ही में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान भी हिस्सा लिया था और मंच से पोलिन की मां ने संबोधित भी किया था। हेरश को 7 अक्तूबर को म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान पकड़ा गया था। बीते दिनों 24 अप्रैल को हेरश और अन्य बंधकों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आतंकी बंधकों को हाथ-पैर बांधकर एक गाड़ी में ले जा रहे थे। इन्हीं बंधकों में हेरश गोल्डबर्ग भी था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved