img-fluid

इजरायली सेना ने गाजा से छह बंधकों के शव बरामद किए, मृतकों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल

September 01, 2024

तेल अवीव। इस्राइली सुरक्षा (Israeli army) बलों ने गाजा (Gaza) से छह बंधकों (six hostages) के शव बरामद किए हैं। जिन बंधकों के शव बरामद हुए हैं, उनमें एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) हेरश गोल्डबर्ग पोलिन (Hersch Goldberg Polin) भी शामिल है। इस्राइली सेना ने बताया कि बंधकों के शव गाजा के शहर राफा (Rafa) में एक टनल (Tunnel) से बरामद ( recovered) किए गए हैं। मृतकों की पहचान एडेन यरुशलमी (24), कार्मेल गाट (39), अलमोग सरुसी (26), एलेक्स लुबनोव (32) और ओरी डानिनो (25) शामिल हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पुष्टि की है कि इस्राइली सेना को मिले शवों में एक अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का शव भी शामिल है। बाइडन ने एक बयान में कहा कि ‘आज राफा की सुरंग में छह बंधकों के शव मिले हैं। हम इसकी पुष्टि करते हैं कि एक शव अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का है।’ 23 साल के गोल्डबर्ग पोलिन को बीते साल 7 अक्तूबर को हुए हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। हमास के आतंकियों ने कुल 251 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से 100 से ज्यादा बंधकों को बीते दिनों हुए युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया था।

गोल्डबर्ग के परिजनों ने हाल ही में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान भी हिस्सा लिया था और मंच से पोलिन की मां ने संबोधित भी किया था। हेरश को 7 अक्तूबर को म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान पकड़ा गया था। बीते दिनों 24 अप्रैल को हेरश और अन्य बंधकों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आतंकी बंधकों को हाथ-पैर बांधकर एक गाड़ी में ले जा रहे थे। इन्हीं बंधकों में हेरश गोल्डबर्ग भी था।

Share:

जबलपुर-हैदराबाद Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई लैंडिंग

Sun Sep 1 , 2024
नई दिल्ली। जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (flight) 6E 7308 को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी (threat) मिली है। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर (Nagpur) की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने बताया कि सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved