img-fluid

Gaza में अंदर तक घुसी इजराइली सेना, इकलौते कैंसर अस्पताल को बम से उड़ाया

  • March 23, 2025

    येरूशलम। इजराइली सेना (Israeli forces) गाजा पट्टी (Gaza Strip) में और अंदर तक घुस गई है और उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र (War torn area) के एकमात्र कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) को भी नष्ट कर दिया है। इजराइली नेताओं ने कहा है कि जब तक हमास उसके शेष बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक इजराइल अधिक क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा। यह अस्पताल गाजा को विभाजित करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर (Netzarim Corridor) में स्थित है।

    हमास के साथ युद्धविराम तोड़ने के कुछ ही समय बाद इस सप्ताह इजराइल ने क्षेत्र को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया। इस युद्धविराम के कारण जनवरी के अंत से गाजा में अपेक्षाकृत शांति रही और दो दर्जन से अधिक बंधकों की रिहाई में मदद मिली। इजराइली सेना ने कहा कि उसने तुर्की-फलस्तीनी मैत्री अस्पताल पर हमला किया क्योंकि युद्ध के दौरान चिकित्सक और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे और हमास के लड़ाके वहां से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे।


    अस्पताल के ‘ऑन्कोलॉजी विभाग’ के प्रमुख डॉ. ज़की अल-जकजूक ने कहा कि युद्धविराम के दौरान एक चिकित्सिय टीम ने अस्पताल का दौरा किया था और पाया कि वहां कुछ क्षति हुई थी। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि ऐसे अस्पताल को बम से उड़ाने से क्या हासिल होगा?’ तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने इस अस्पताल को नष्ट किए जाने की निंदा की है।

    इजरायली सेना ने दावा किाया है कि उसने यमन से दागी गई मिसाइल को इज़रायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। इज़रायल की आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने बताया कि इसमें कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। मिसाइल प्रक्षेपण ने यरूशलम और तेल अवीव सहित पूरे मध्य इज़राइल में वायु रक्षा सायरन बजा दिया, जिससे लाखों लोग आश्रय की तलाश में निकल पड़े। इज़रायल पुलिस ने कहा कि अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संभावित प्रभाव स्थलों की तलाशी ले रहे हैं।

    मिसाइल प्रक्षेपण के बाद इज़राइल की वाईनेट समाचार वेबसाइट ने बताया कि एथेंस से तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए इज़रायल की एक उड़ान ने उतरने की मंजूरी मिलने से पहले हवा में चक्कर लगाया। मंगलवार को गाजा में लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से यह यमन से इज़रायल में तीसरी मिसाइल प्रक्षेपण है।

    Share:

    इजराइली सेना का लेबनान में एरियल अटैक, हिजबुल्लाह कमांडर सलीम जिहाद ढेर

    Sun Mar 23 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायली सेना (IDF) ने हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के एक और कमांडर (Commander) को मार गिराया है. शनिवार को इजरायल (Israel) द्वारा दक्षिणी लेबनान (Lebanon) के शिहिन शहर में किए गए हमले में हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद” की मौत हो गई. दक्षिणी लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हमलों में छह लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved