• img-fluid

    इजरायली सेना ने 60 आतंकियों को मार 250 बंधकों को छुड़ाया, हमास के डिप्टी कमांडर को जिंदा पकड़ा

  • October 13, 2023

    तेल अवीवः इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच सांतवें दिन भी संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के खिलाफ चलाए गए अपने एक ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. वीडियो में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के जवान एक परिसर में घुसकर हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वा रहे हैं. IDF ने बॉडी कैम फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक एक बड़ा लाइव ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सेना ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को सुरक्षित छुड़ा लिया और हमास के 60 आतंकियों को भी ढेर कर दिया.’

    IDF के अनुसार, ‘बीते 7 अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी पर कंट्रोल पाने के लिए संयुक्त प्रयास में फ्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट को गाजा सिक्योरिटी फेंस के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था. जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचा लिया और 60 से अधिक हमास के आतंकियों को मार गिराया. साथ ही 26 को जिंदा पकड़ लिया गया. जिसमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उप कमांडर अबू अली भी शामिल था.


    शेयर किए गए वीडियो में, एक दर्जन से अधिक सैनिकों को सही इमारत का पता लगाने से पहले कई इमारतों के अंदर जाते देखा जा सकता है, जहां बंधकों को रखा गया है. सैनिकों को हमास सीमा चौकी पर पीछे से गोलीबारी करते और ग्रेनेड फेंकते देखा गया है. “लड़ाई के दौरान, 13वें बेड़े के लड़ाकों ने आतंकवादी संगठन हमास से जुड़े 60 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और लगभग 250 बंधकों को जीवित बचाया. आईडीएफ ने आगे कहा, हमास के दक्षिणी नौसैनिक ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर मुहम्मद अबू अली सहित 26 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.

    वीडियो में एक सीनियर अधिकारी जवानों को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में एक स्थान पर, एक सैनिक एक घायल आतंकवादी को, जिसे ऑपरेशन के दौरान चोट लगी हो सकती है, बंकर से बाहर निकालते हुए और दीवार की तरफ पकड़ते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक सैनिक कहता है कि उस पर पिस्तौल रखो। मैंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सैनिक बंकर के अंदर जाते हैं और बंधकों को आश्वस्त करते हैं कि वे यहां बचाने के लिए आए हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या उन्हें किसी ‘प्राथमिक चिकित्सा’ की ज़रूरत है.

    Share:

    सिंधिया ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की खबर का खंडन किया | Scindia denies news of not contesting assembly elections

    Fri Oct 13 , 2023
     
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved