img-fluid

इस्राइली-अमेरिकियों का डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन, बाइडन प्रशासन के खिलाफ जताया असंतोष

July 19, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) होने वाला है, लेकिन इससे पहले पहले ही राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के लिए परेशानियां पैदा हो चुकी है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले के बाद इस्राइली-अमेरिकी (Israeli-Americans) मतदाताओं का झुकाव उनकी तरफ हो गया। इस्राइल से जुड़े मतदाताओं ने बाइडन सरकार के खिलाफ असंतोष जताया। उनका कहना है कि डेमोक्रेट ने उन्हें बहुत पहले ही छोड़ दिया था। वे अब ट्रंप के समर्थन में खड़े हैं। 13 जुलाई को पेंसिल्वानिया में ट्रंप पर किए गए हत्या के प्रयास पर अमेरिका में रहने वाले इस्राइली मतदाताओं ने प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।


एक इस्राइली-अमेरिकी नागरिक ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “डेमोक्रेटिक पार्टी ने हमें बहुत पहले ही छोड़ दिया। इसलिए हम दूसरे यहूदियों को शिक्षित कर रहे और उन्हें इसकी जानकारी दे रहें, जिससे वे समझ सके कि हम उनका परिवार हैं, और डोनाल्ड ट्रंप इस्राइल और अमेरिकी यहूदियों के अच्छे मित्र हैं।”

इस्राइल 360 के मिड वेस्ट निदेशक एना का कहना है, “पिछले चुनाव में 80 फीसदी यहूदियों ने डेमोक्रेट्स के लिए मतदान किया था। हम आघात हुए हैं। हमें यहूदियों को आजाद करने की जरूरत है। हमें यहूदियों को यह समझाना होगा कि हम यहां अपने अस्तित्व के लिए मतदान कर रहे हैं। हम केवल ऐसे राष्ट्रपति के लिए मतदान कर रहे हैं, जो हमें इस कठिन समय से बाहर निकालेगा। हमें डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट करना चाहिए।”

डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक ने कहा, यह आदमी लगभग मारा गया था। वह मरने से बच गया, जो कि एक चमत्कार है। उसे देखने के लिए उठो। इसके बावजूद उसने अमेरिकी लोगों से बात की।

Share:

दक्षिण में कांग्रेस अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में लेकिन INDIA बना रोड़ा, जानें प्‍लान

Fri Jul 19 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस के मिशन दक्षिण(Congressional Mission South) से INDIA नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA गठबंधन) की अपना दायरा बढ़ाने (expand the scope)की कोशिश सफल(Attempt successful) नहीं हो रही है। राज्यसभा में गैर राजग दलों ने INDIA गठबंधन को लेकर अपने रुख में कोई नरमी नहीं दिखाई है। ऐसे में राज्यसभा में भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved