• img-fluid

    दिल्ली ब्लास्ट मामले में मिला इजरायली राजदूत के नाम का लिफाफा, जांच में जुटीं एजेंसियां

  • January 30, 2021


    नई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच छानबीन के दौरान घटनास्थल के पास से एक लिफाफा मिला. यह लिफाफा इजरायली दूतावास के राजदूत के नाम है. इस लिफाफे को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है. इस लिफाफे और इसमें लिखे कंटेट को जांच में एक अहम कड़ी माना जा रहा है.



    वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. स्पेशल सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा.

    सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में ये पता चला है कि एक कार इजरायली दूतावास के पास से गुजरी और उसमें से प्लास्टिक में पैक विस्फोटक फेंका गया. फेंकने के कुछ समय बाद ही 5:05 बजे ये ब्लास्ट हो गया. बता दें कि ब्लास्ट वाली जगह से दूतावास महज 150 मीटर दूर है. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. धमाके से आस-पास खड़ी कारों के शीशे टूट गए. हालांकि, ब्लास्ट से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

    धमाके के बाद पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और उसकी ओर से धमाके की पुष्टि की गई. इसके बाद एनआईए की टीम भी मामले की जांच में जुट गई. ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है. घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अपडेट दे दिया गया है.

    Share:

    मध्‍य प्रदेश सरकार तलाश रही देश भक्‍त, बनाएगी ब्रांड एंबेसेडर

    Sat Jan 30 , 2021
    भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) को एक देशभक्त की तलाश है. एक ऐसा देशभक्त जिसे वो अपना ब्रांड एंबेसेडर बना सके और वो प्रदेश के पर्यटन को प्रमोट करे. मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों और पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सरकार को एक ब्रांड एंबेसडर चाहिए. लेकिन इसके लिए वो किसी जानी-मानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved