img-fluid

इजरायली राजदूत ने हमास को दी धमकी, बोले-सत्ता छोड़े वरना हम गाजा पर कब्जा कर लेंगे

  • March 20, 2025

    नई दिल्ली. हमास (Hamas) को गाजा पट्टी (Gaza Strip) से बंधकों (Hostages) को रिहा करना चाहिए और सत्ता छोड़कर कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इजरायल (Israel) गाजा पर नियंत्रण करेगा. यह बयान इजरायल के भारत (India) में राजदूत रूवेन आजर ने बुधवार को  बातचीत में दिया.


    राजदूत का ये बयान इजरायल द्वारा गाजा पर भारी हवाई हमले करने के बाद आया है, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए. ये हमले पिछले दो महीनों में सबसे घातक थे, जिसने जनवरी में शुरू हुए लगभग दो महीने पुराने युद्धविराम को समाप्त कर दिया. इजरायल ने हामास को युद्धविराम के विस्तार के प्रस्तावों को नकारने का दोषी ठहराया.

    क्या बोले इजरायल के राजदूत
    आजर ने कहा कि इजरायल हमास से शेष बंधकों की रिहाई का “काफी समय से इंतजार” कर रहा था. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक समाधान प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनी समूह पर सैन्य दबाव को सही ठहराया.

    उन्होंने कहा, “हम उस स्थिति को जारी नहीं रख सकते, जिसमें वे हमारे बंधकों को पकड़े हुए हैं और उन्हें रिहा नहीं कर रहे. हमने सैन्य दबाव बढ़ाने का फैसला किया ताकि हम अपने बंधकों को वापस ला सकें और इस संघर्ष का कूटनीतिक समाधान ढूंढ सकें.”

    उन्होंने कहा कि अब हमास के दो विकल्प हैं- अगर वे कूटनीति के साथ सहयोग नहीं करते और बंधकों को रिहा नहीं करते तो हमें वहां जाना होगा, उस क्षेत्र पर कब्जा करना होगा और मानवीय सहायता का जिम्मा खुद लेना होगा.

    राजदूत ने यह भी कहा कि इजरायल गाजा के लोगों को मदद देने के लिए तैयार है. जब उनसे पूछा गया कि क्या इजरायल गाजा पट्टी में एक बड़ा बफर क्षेत्र बना रहा है या लोगों से पूरी तरह से गाजा छोड़ने के लिए कह रहा है तो आजर ने इसे नकार दिया.

    उन्होंने कहा कि इजरायल फिलिस्तीनियों से गाजा छोड़ने के लिए नहीं कह रहा है. जो हम कर रहे हैं, वह यह है कि अगर हमास अमेरिकी प्रस्तावों को स्वीकार नहीं करता, तो हम उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेंगे. हम गाजा पट्टी को साफ करेंगे.

    Share:

    महबूबा की पार्टी PDP ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर उठाई आवाज, कहा- सरकार समझनी चाहिए उनकी पीड़ा

    Thu Mar 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पुनर्वास का मुद्दा (Rehabilitation Issue) एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आवाज बुलंद की है। पीडीपी के नेता वहीद पारा (PDP leader Waheed Parra) ने कश्मीरी पंडितों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved