नई दिल्ली (New Delhi) । इजरायल-हमास (Israel-Hamas) के बीच चल रहे संघर्ष पर तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन (Turkish President Tayyip Erdogan) की टिप्पणी की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान (Israeli Ambassador Gilad Erdan) ने उनकी तुलना सांप से की है। उन्होंने कहा कि ‘सांप, सांप ही रहेगा।’ उन्होंने एर्दोगन पर यहूदी विरोधी होने का भी आरोप लगाया। एर्दोगन द्वारा इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थक रैली को संबोधित करने के बाद एर्दान की टिप्पणी आई है। आपको बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद यह सबसे बड़ी रैली में से एक थी।
रैली में एर्दोगन ने इजराइल को युद्ध अपराधी और कब्जाधारी कहा। एक घंटे के भाषण में एर्दोगन ने यह भी दोहराया कि हमास एक आतंकवादी संगठन नहीं है। साथ ही उन्होंने कुछ पश्चिमी देशों के इजराइल के लिए बिना शर्त समर्थन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजराइल एक युद्ध अपराधी है। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। हम इजराइल को युद्ध अपराधी घोषित करेंगे।”
एर्दोगन ने इस्तांबुल में फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए भीड़ से कहा, “इजरायल 22 दिनों से खुलेआम युद्ध अपराध कर रहा है, लेकिन पश्चिमी देशों के नेता इजरायल से युद्धविराम का आह्वान भी नहीं कर रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देना भी सही नहीं समझ रहे हैं।”
एर्दोगन द्वारा हमास को स्वतंत्रता सेनानी कहा गया। उन्होंने गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी की निंदा भी की। इजरायल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है।
इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने एक ट्वीट में कहा, “तुर्की से आ रहे गंभीर बयानों को देखते हुए मैंने इजरायल और तुर्की के बीच संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए वहां राजनयिक प्रतिनिधियों की वापसी का आदेश दिया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved