img-fluid

हमास पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, गाजा पर गिराए बम

April 07, 2023

हमास। इजरायल की सेना (israeli army) ने गुरुवार देर रात गाजा पर एक बार फिर हवाई हमले (Air strike) शुरू किए। इस हमले में हमास के ट्रेनिगं सेंटर (Training Center) बर्बाद हो गए हैं। साथ ही गाजा (Gaza) में उसके दो सुरंग और दो हथियार ठिकानों (Arms center) को भी निशाना बनाया गया है। इसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके देश के दुश्मन “किसी भी आक्रामकता के लिए कीमत चुकाएंगे”। दरअसल, इजरायल का यह ऐक्शन उसके दक्षिण प्रांत में हमास द्वारा दागे गए रॉकेट हमलों का जवाब है। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान ने उसके इलाकों में 34 रॉकेट दागे। हालांकि इजरायली सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने 24 रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया था।


इजरायली सैन्य हमले के बाद गाजा में विस्फोट की कई खबरें आईं। इजरायली सेना के कई युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी के ऊपर से उड़ान भरी। प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मिसाइल हमले में कई स्थलों को निशाना बनाया गया था।

कई जगहों को बनाया गया निशाना
इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में उत्तरी गाजा पट्टी में बेत हनून में कृषि भूमि, गाजा शहर के दक्षिण में दो स्थान, गाजा शहर के पास अल-जैतोन पड़ोस के पूर्व में खेत और दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्व में एक स्थल को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा में दो सुरंगों और दो हथियारों के ठिकानों पर भी हमला किया।

Share:

पहले पत्नी और 2 बेटियों की हत्‍या, फिर ट्यूशन टीचर को रेप कर मार डाला...दर्दनाक है गुनाह की यह कहानी

Fri Apr 7 , 2023
जमशेदपुर (Jamshedpur) । पत्नी, 2 बेटियों और उनकी ट्यूशन टीचर की हत्या में टाटा स्टील अग्निशमन विभाग (Tata Steel Fire Department) के कर्मचारी रहे दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar Singh) को गुरुवार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। इस जघन्य कांड को कोर्ट ने रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में माना है। दीपक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved