डेस्क: इजरायली एयर फोर्स ने गाजा पट्टी में आम लोगों के बीच छुपे दो बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर बताए जा रहे हैं. इसमें से अब्दुल्ला खातिब देइर अल-बलाह बटालियन का कमांडर बताया जा रहा है. इसके अलावा हातेम अबू अलजिदियन भी पूर्व कमांडर है. आईडीएफ के मुताबिक, ये दोनों आतंकी 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे, इन दोनों आतंकियों पर सैकड़ों इजरायलियों के कत्ल का आरोप है.
आईडीएफ ने बताया कि ये आतंकी उत्तरी गाजा के नागरिक क्षेत्र में मौजूद अम्र इब्न अल-आस स्कूल में छिपे थे. इजरायली एयरफोर्स ने इनको निशाना बनाने के लिए शनिवार को स्कूल के ऊपर बम गिराया.
आईडीएफ के मुताबिक, अम्र इब्न अल-आस’ स्कूल का उपयोग हमास ने गाजा पट्टी में इजरायली बलों और इजरायली क्षेत्र पर हमलों की योजना बनाने के लिए किया था. यहीं से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के कमांड का संचालन हो रहा था. पीआईजे कमांडर अब्दुल्ला खातिब और हातेम अबू अलजिदियन की मौत का खुलासा इजरायली वायु सेना और शिन बेट ने किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved