जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास संघर्ष (Israel Hamas War) में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों ही तरफ से बीते तीन हफ्तों के दौरान वार-पलटवार में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत (More than seven thousand people died) हो चुकी है। जहां इस्राइल (Israel) में हमास के हमले में 1400 से ज्यादा की मौत (More than 1400 died in Hamas attack) हुई है, वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना (Israeli Air Force) के पलटवार में 5800 से ज्यादा की जान जा चुकी है। इस बीच इस्राइली सेना ने कहा है कि वह बंधकों को छुड़ाने और आतंकियों का सफाया करने के लिए गाजा में पैदल सैनिक भेजने के लिए तैयार है।
UN चीफ बोले- मेरे शब्दों की गलत व्याख्या की गई
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस की उस टिप्पणी पर विवाद हो रहा है, जिसमें इस्राइल को लेकर उन्होंने कहा था कि हमास ने हमले यूं ही नहीं किए। हालांकि, एक दिन बाद गुटेरेस ने कहा कि उनकी टिप्णियों की गलत तरीके से व्याख्या की गई है। उन्होंने इस पर हैरानी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमास के आंतकवादी कृत्यों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
एयर इंडिया ने तेल अवीव उड़ानें दो नवंबर तक निलंबित कीं
एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का निलंबन दो नवंबर तक बढ़ा दिया है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित उड़ानें दो नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं। एयरलाइन ने 7 अक्तूबर से तेल अवीव के लिए और वहां से कोई निर्धारित उड़ान संचालित नहीं की है।
भारत हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित करे: इस्राइल
इस्राइल और हमास के बीच बीते दो सप्ताह से ज्यादा समय से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि भारत हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित करे, जैसा कि कई अन्य देशों ने किया है। उन्होंने हमास के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियानों में इजरायल को ‘सौ फीसदी’ समर्थन देने के लिए भी भारत को धन्यवाद दिया।
एर्दोगन ने इस्राइल यात्रा रद्द की
तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने हमास को अपनी भूमि की रक्षा करने वाला ‘मुजाहिदीन’ करार दिया है। उन्होंने इस्राइल की अपनी यात्रा भी रद्द कर दी है। संसद में अपने एके पार्टी गुट के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्राइल पश्चिम के साथ-साथ हमास को भी एक आतंकवादी संगठन के रूप में देख सकता है। पश्चिम आपका बहुत आभारी है, लेकिन तुर्किये आपका कुछ भी ऋणी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved