img-fluid

हिजबुल्लाह को दी इजरायल ने युद्ध से दूर रहने की चेतावनी, बोला- बेरूत को भी गाजा बना देंगे

November 12, 2023

तेल अवीव बेरूत (tel aviv beirut) । इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच चल रहे युद्ध (war) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) भी लेबनान (lebanon) से फिलिस्तीनी आतंकियों (Palestinian terrorists) का साथ दे रहा है। इजरायली सैनिक लेबनान में उसके ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं। एएफपी टैली के अनुसार, पिछले महीने से इजरायली गोलीबारी में कम से कम 68 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे जा टुके हैं। साथ ही लेबनान में कम से कम 11 नागरिक और 12 अन्य लड़ाकों की मौत हो चुकी है। अब हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने 11 नवंबर को शहीद दिवस पर कहा कि वे इजरायल के खिलाफ हमलों में नए और घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस धमकी पर इजरायल बिफरा हुआ है। उसके रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए युद्ध से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि अगर उसने बीच में आना नहीं छोड़ा तो वे बेरूत को भी गाजा बना देंगे।


ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने हमास-इज़रायल युद्ध के बीच शनिवार 11 नवंबर को देश को संबोधित किया। मौका था- शहीद दिवस का। दरअसल, हर साल 11 नवंबर को हिजबुल्लाह शहीद दिवस मनाता है। टेलीविजन संबोधन में हसन ने कहा, पिछले सप्ताह से हमने नए हथियारों और ड्रोनों के साथ इजरायल पर हमला तेज कर दिया है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम फिलिस्तीनियों के समर्थन में युद्ध लड़ रहे हैं और इजरायल के रुकने तक अपना अभियान जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, पहली बार इजरायल के खिलाफ “बुर्कन मिसाइलों” का इस्तेमाल किया है। ये ऐसी मिसाइलें हैं जो एक बार में 300-500 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम हैं।

दरअसल, 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास के हमले के बाद से शुरू हुए भीषण युद्ध में लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी जंग में कूद चुका है। इजरायली सैनिक हमास आतंकियों के साथ हिजबुल्लाह पर भी हवाई हमले कर रहे हैं। एएफपी टैली के अनुसार, पिछले महीने से इजरायली गोलीबारी में कम से कम 68 हिजबुल्लाह लड़ाके मौत के घाट उतारे जा चुके हैं, साथ ही लेबनान में कम से कम 11 नागरिक और 12 अन्य लड़ाके मारे गए हैं। हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई में इसराइल के छह सैनिक और दो नागरिक मारे गए हैं।

इजरायल और अमेरिका को धमकी
शनिवार को अपने संबोधन में हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि फिलिस्तीनियों को इजरायल कहता है कि विद्रोह का रास्ता छोड़कर वह उसके दिखाए मार्ग पर चले। वरना इसकी उसे भारी कीमत चुकानी होगी। लेकिन इजरायल कभी भी अपना मकसद पूरा नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गाजा में जो कत्लेआम हो रहा है उससे फिलिस्तीनी भविष्य में और मजबूत होंगे और इजरायल को पछतावा होगा। नसरल्लाह ने वाशिंगटन से कहा, “यदि आप अमेरिकी इन अभियानों को रोकना चाहते हैं… तो आपको गाजा पर युद्ध रोकना होगा।”

बेरूत को भी गाजा बना देंगे
नसरल्लाह के बयान पर इजरायल जबरदस्त भड़का हुआ है। उसके रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने हिजबुल्लाह चीफ के भाषण पर पलटवार में कहा कि वो भारी गलती कर रहे हैं। उन्हें अभी इसका अंदाजा नहीं है कि इसकी कितनी भारी कीमत उन्हें चुकानी पड़ सकती है। हम जो गाजा में कर रहे हैं, हमे पता है कि उसे बेरूत में कैसे करना है। बेरूत का भी वही हाल कर देंगे जो गाजा का किया है। गाजा में इस वक्त लोग अपना घर छोड़कर सफेद झंडा उठाकर भाग रहे हैं। बता दें कि बेरूच लेबनान की राजधानी और उसका सबसे बड़ा शहर है। यहां हिजबुल्लाह की हुकूमत मानी जाती है। बेरूत पर हिजबुल्लाह के कई आतंकी ठिकाने हैं। यहां उसके चीफ हसन नसरल्लाह का भी ठिकाना है।

Share:

अचानक बीमार हुए Sharad Pawar, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

Sun Nov 12 , 2023
मुंबई (Mumbai)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष (Nationalist Congress Party President) शरद पवार (Sharad Pawar) अचानक बीमार (suddenly fell ill) पड़ गए। उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह (Doctors advised to rest) दी है। बता दें, पवार इन दिनों बारामती में हैं। पार्टी ने बताया कि पवार अपने परिवार के ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट विद्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved