• img-fluid

    Israel : चुनिंदा देशों से आ सकेंगे पर्यटक, यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला

  • September 19, 2021

    यरुशलम। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के मामलों में कमी को देखते हुए इजरायल (Israel) ने अपने देश की सीमा पर लागू यात्राा प्रतिबंधों में छूट(relaxation of travel restrictions) देने का फैसला किया है। हालांकि यह अभी कुछ ही देशों के लिए अपनी सीमा को खोल रहा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को यहां 4 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की पहचान हुई है। दरअसल कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की शुरुआत से ही पर्यटन उद्योग प्रभावित है।
    इजरायल की सरकार  (Israel Government) ने कहा है कि विदेशी पर्यटकों (foreign tourists) से कोरोना वैक्सीन का प्रूफ मांगा जाएगा जो 6 माह के भीतर का होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास नेगेटिव PCR टेस्ट रिपोर्ट भी होनी चाहिए जो टेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंचने के 72 घंटे के पहले का हो।



    इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 4,863 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं और 42 नई मौतें दर्ज की गई। इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 7,507 हो गया और अब तक देश में कुल 1,219,374 संक्रमण के मामले मिले। देश में कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर मरीजों की संख्या 658 से बढ़कर 717 हो गई। वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 1,127,340 हो चुकी है। इजरायल में अभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 84,527 है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है और अब तक 6.06 मिलियन से अधिक लोगों को डोज मिल चुकी है।

    Share:

    Mika Singh ने बताया क्यों होती है Badshah से जलन, बताई ये तीन वजह

    Sun Sep 19 , 2021
    नई दिल्ली । गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comedy Show) के स्पेशल गेस्ट बादशाह (Badshah) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. ‘बाबा की दरबार’ एक्ट के दौरान, संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई. इस बीच उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved