नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (War between Israel and Hamas) में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों (Hamas terrorists) ने की. पलटवार करते हुए इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर हवाई हमले किए. इस लड़ाई में न सिर्फ इजरायल बल्कि गाजा पट्टी के इलाके भी मलबे में तब्दील हो रहे हैं. हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के सबसे बड़े अभियान की कमान इजरायल एयरफोर्स ने संभाला हुआ है. इस दौरान हमास के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया है.
इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी इस लड़ाई की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं. गलियां रक्त रंजित हो रही हैं. इजरायल और हमास के खिलाफ लड़ाई, जमीन और आसमान से जारी है. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए तो उसके जवाब में इजरायली एयर डिफेंस ने हवा में ही मिसालों को ध्वस्त कर दिया. जिन मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं पाया, वो शहर में गिरे.
इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के खिलाफ की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि कल शनिवार सुबह 12 बजे से हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में, आईडीएफ ने गाजा में निम्नलिखित परिचालन गतिविधियां कीं. IDF ने बताया कि हमारी नेवी ने इजरायली क्षेत्र में ज़िकिम बीच पर छिपे 5 आतंकियों की पहचान की है. उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी. साथ ही कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.
आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि फिलिस्तीन लड़ाकों ने 26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख को मार गिराया है. हमास की सैन्य शाखा ने दावा किया है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं. इजरायली सेना के नियंत्रण हासिल करने से पहले 10 घंटे के लिए फिलिस्तीनियों ने बेस पर कब्जा कर लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved