• img-fluid

    ‘आयरन डोम’ से भी ज्यादा खतरनाक मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण कर रहा इस्त्राइल

  • November 05, 2021

    नई दिल्ली। इस्त्राइल के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइल रक्षा प्रणाली है, इसका प्रमाण उसने हाल ही में 11 दिन चले गाजा पट्टी युद्ध में दे दिया था। हालांकि, यह देश अब एक और मैसिव इंफ्लेटबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण शुरू कर चुका है। यह मिसाइल रक्षा प्रणाली लंबी दूरी या फिर ऊंचाई से इस्त्राइल की ओर आ रहे खतरे को भांप लेगी और उसे हवा में ही खत्म कर देगी। बुधवार को इस्त्राइल की ओर से इसकी जानकारी भी दी गई है।

    हाई अवैलबिलिटी एयरोस्टेट सिस्टम एक बड़े विमान या जेपलिन की तरह दिखाई देता है। इजराइली रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रणालियों में से एक है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसे इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी कंपनी टीसीओएस ने मिलकर बनाया है।


    हमास के 90 प्रतिशत रॉकेटों को किया था निष्क्रिय 
    इस्त्राइल के पास किसी भी हवाई हमले को रोकने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन रक्षा प्रणाली है। पिछले दिनों हमास ने इस्त्राइल की रक्षा प्रणाली को भेदने के लिए कई रॉकेट इस्त्राइल की ओर दागे थे, लेकिन उनके ‘आयरन डोम’ ने 90 प्रतिशत रॉकेटों को हवा में ही खत्म कर दिया था।

    चारों ओर से खुद को सुरक्षित कर रहा इस्त्राइल 
    इस्त्राइल की सैन्य प्रणाली अभेद मानी जाती है, लेकिन इस्त्राइल अभी भी अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटा है। इस्त्राइल पर ईरान, लेबनान में संगठन हिज्बुल्ला और गाजा में शासन कर रहा हमास कभी भी रॉकेट हमला कर सकता है। इस संभावित खतरे से खुद को सुरक्षित करने के लिए इस्त्राइल ने एक और रक्षा प्रणाली का परीक्षण शुरू कर दिया है।

    Share:

    हरियाणा में हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, पांच की मौत, कड़ी मशक्कत से निकाले शव

    Fri Nov 5 , 2021
    कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे के गांव नलवी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पांचों युवक कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे। जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved