• img-fluid

    Israel: धरती, आसमान और पानी से घुसे आतंकी, मचा दिया कोहराम, 400 से ज्यादा की मौत

  • October 08, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इजरायल (Israel) को उम्मीद नहीं थी कि हमास (Hamas) उसपर इतना बड़ा हमला कर सकता है। फिलस्तीनी ग्रुप हमास (Palestinian group Hamas) ने धरती, आसमान और पानी तीनों तरफ से इजरायल में घुसपैठ (Infiltration into Israel) की और कोहराम मचा दिया। फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन ने इजरायल पर कम से कम 5 हजार रॉकेट दागे (Fired 5 thousand rockets) जिसमें अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 400 people died) हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हैं। यह हमला इजरायल को हैरान करने वाला था। दुनिया की नामी खुफिया एजेंसियों में गिनी जाने वाली मोसाद को भी इस बड़े हमले की कानो कान भनक नहीं लगी। यह हमला भी तब किया गया जब यहूदियों की छुट्टी का दिन (सिमचैट तोराह) था।


    इसी तरह 50 साल पहले एजिप्ट और सीरिया ने यहूदियों की छुट्टी के दन योम किप्पूर पर हमला किया था। सुबह 6 बजकर 30 मिनट (03:30 GMT) के आसपास हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए। सबसे पहले दक्षिणी इजरायल को निशाना बनाया गया। हमास का दावा है कि उसने 5 हजार रॉकेट दागे। वहीं इजरायली सेना के मुताबिक 2500 रॉकेट दागे गए। इजरायल के रिहाइशी इलाकों में धुएँ के गुबार उछ रहे थे। चारों ओर सायरन का शोर था। सबसे पहले हमले में एक महिला के मारे जाने की पुष्टि हुई।

    पैराशूट से भी कूदे हमास के लड़ाके
    हमास के मिलिट्री विंग अल-कसम ब्रिगेड्स के हेड मोहम्मद देइफ ने कहा कि हमने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा की थी। सबसे पहले ‘दुश्मनों’ के ठिकानों, एयरपोर्ट और सैन्य छावनियों को निशाना बनाया गया। रॉकेट से हमले के एक घंटे बाद ही हमास के लड़ाके गाजा से घुसपैठ करने लगे। हमास के लड़ाके पैराशूट के जरिए, मोटरबाइक और मोटरबोट के जरिए दाखिल हुए। वीडियो में देखा गया को ये पैराशूट से घुसपैठ कर रहे हैं। इजरायल के तटीय इलाके से मोटरबोट के जरिए ये आतंकी जिकिम (तटीय शहर) में घुस गए।

    22 जगहों पर जारी मुठभेड़
    इसके अलावा वीडियोज में देखा गया को मेटल बैरियर को तोड़कर मोटरसाइकल से भी लड़ाके इजरयल में घुस रहे हैं। हमास ने बोल्डोजर से तार के जाल को गिरा दिया। अचानक इतना बड़ा हमला होने के बाद इजरायल को सम्हलने में वक्त लगा। अब इजरायली सेना का कहना है कि कम से कम 22 जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि शिन बेट, इजरायली घरेलू खुफिया सर्विस, सेना और मोसाद सब कैसे फेल हो गए। जबकि मोसाद के एजेंट लेबनान, सीरिया और हमास तक पर बखूबी नजर रखते हैं। इससे पहले भी इन एजेंसियों की रिपोर्ट पर आतंकी संगठनों के कई कमांडरों की हत्या की जा चुकी है।

    बता दें कि इजरायली एजेंट बड़े ही शातिर तरीके से अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाते हैं। वे गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगा देते हैं। इसके बाद बेहद सटीक निशाना लगाते हैं। वहीं इजरायली मिसाइलों से भी बचना मुश्किल होता है। इसके आलावा बॉर्डर पर भी तार के साथ ही कैमरे, सेंसर और सैन्य टुकड़ियां लगाई गई हैं। इसके बाद भी हमास के आतंकियों ने इजरायल पर इतना बड़ हमला कर दिया वह भी तब जब कि इजरायल पर पहले किए गए हमले की50वीं वर्षगांठ थी।

    Share:

    Israel-Hamas war: भारतीयों के लिए एडवाइजरी - बाहर न न निकलें, सतर्क रहें

    Sun Oct 8 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। इजरायल (Israel) और फलीस्तीन के हमास आतंकी ग्रुप (Palestine’s Hamas terrorist group) के बीच युद्ध में कम से कम 500 लोग अपनी जान गंवा (500 people lost their lives) चुके हैं। हमास ने शनिवार तड़के गाजा पट्टा और इजरायल के कई हिस्सों में 2000 से अधिक रॉकेट (More than 2000 rockets) दागे। हमास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved