img-fluid

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के अहम ठिकानों को बनाया निशाना, हवाई हमले में 15 लोगों की मौत

November 25, 2024

बेरूत. इजरायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में  जमकर बम बरसाए हैं. इस दौरान आसमान में आग की लपटे और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इजरायली विमानों ने हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के वित्तीय केंद्रों को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इजरायली हमले में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इजरायल ने राजधानी बेरूत के साथ-साथ उतरी और दक्षिण लेबनान में भी हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. एक वालंटियर वालिद अल-हशाश ने बताया कि ये इलाका रिहायशी है. यहां इमारतें एक-दूसरे से सटी हुई हैं. गलियां संकरी हैं. ऐसी स्थिति राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण है.


पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से ही हिज्बुल्लाह के साथ टकराव जारी है. इजरायल के हमले में अबतक 3500 से ज्यादा लेबनानी मारे जा चुके हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. इसमें से 8 लाख बच्चे और महिलाएं हैं. वहीं लेबनान के हिजु्बल्लाह के हमले में इजरायल के करीब 90 सैनिक मारे गए हैं.

उधर, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए और इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में बमबारी रोकने और हमास से तुरंत समझौते की मांग की है. ये प्रदर्शन लगातार तेज हो रहा है.

तेल अवीव की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस्तीफा भी मांगा है. देश में आम चुनाव कराए जाने की भी मांग की है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पीएम नेतन्याहू बंधकों को छुड़ाने में अबतक असमर्थन रहे हैं. ऐसे में उन्हे पद छोड़ देना चाहिए. हमास ने इजरायल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था.

वहीं, पीएम नेतन्याहू ने हर एक बंधक के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 38 करोड़ रुपए) का इनाम देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, ”मैं उन लोगों से भी कहता हूं जो इस चक्रव्यूह से बाहर निकलना चाहते हैं, जो कोई भी हमें बंधक लाएगा, उसके परिवार को बाहर निकलने का सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. हम प्रत्येक बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर इनाम देंगे.”

Share:

बालू माफियाओं पर नकेल कस रही नीतीश सरकार, हेलीकॉप्टर सर्वे में पकड़े 3 हजार ट्रक, 100 करोड़ जुर्माना वसूला

Mon Nov 25 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि राज्य में किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं होगा। राजस्व की लूट की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि हेलीकॉप्टर (Helicopter) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved