• img-fluid

    इजरायल ने गाजा में फिर किया हमला, करीब 200 लोगों की मौत

  • May 17, 2021

    यरुशलम । इजरायल और फलस्तीन (Israel and Palestine) के बीच संघर्ष कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल लगातार हमास (Hamas) के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही गाजा पर जमकर बमबारी कर रहा है। जिससे अब ऐसा लगने लगा है कि दुनिया विश्‍व युद्ध (World war) की ओर बढ़ने लगी है। इजराइल का आरोप है कि हमास ने पिछले एक सप्‍ताह से 3 हजार से अधिक राकेट दागे हैं।

    बता दें कि इजराइल ने गाजा में हमास चीफ के घर पर जमकर बमबारी की है। इसके अलावा रविवार सबुह रॉकेट से भी हमले किए। इजराइल की ओर से बीती रात फिर गाजा पट्टी पर बम और राकेटों से हमला किया जिसमें करीब 200 लोगों के मारे जाने की खबर है।
    गत दिवस तेल अवीव और इसके आसपास करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों देशों के बीच शुरू हुए संघर्ष में गाजा में अबतक 148 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें 41 बच्चे शामिल हैं। जबकि इजरायल ने उसके 10 नागरिकों के मरने की बात कही है, जिनमें दो बच्चे भी हैं।



    इस बीच फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात कर इजराइल की तरफ से जारी हमलों को बंद करवाने और संघर्ष में हस्तक्षेप करने की मांग की है। फोन पर अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को फलस्तीन में जारी हिंसा के बारे में ताजा जानकारी दी।

    उधर, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने इजराइल और गाजा के चरमपंथी संगठन हमास से तनाव कम करने और हिंसक कार्रवाई को रोकने की अपील की है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत ने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं की ओर से जारी भड़काऊ बयानबाजी तनाव को शांत करने के बजाय इसे बढ़ावा देने जैसी जान पड़ती है।

    इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी गाजा की स्थिति को लेकर बाइडेन से बातचीत की है। वहीं बाइडेन ने भी पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा कम करने पर जोर दिया है।

    Share:

    MP : रेमडेसिविर चोरी मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ खाली, 863 इंजेक्शनों का अब तक कोई सुराग नहीं

    Mon May 17 , 2021
    भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हड़कंप मचा देने वाले मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है. हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में रेमडेसीविर इंजेक्शन (Remdesiveer Injection) चोरी होने के मामले में क्राइम ब्रांच एक महीने के बाद भी सुराग नहीं पता लगा पाई है. जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved