नई दिल्ली । इजरायल ने फिलिस्तीनियों(Israel attacks Palestinians) के खाली किए घरों में छापेमारी (Raids on homes)शुरू कर दी है। इस दौरान कई फिलिस्तीनी(Many Palestinians) भी मारे गए हैं। इजरायल(israeli) का कहना है कि वह आतंकियों के छिपे होने के शक में यह अभियान चला रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस दौरान 14 लोग मारे गए हैं। वहीं, कैंप छोड़ने पर मजबूर हुए फिलिस्तीनी लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन के दक्षिण में कबातिया में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में शुक्रवार को दो फिलिस्तीनी मारे गए।
जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने कहा कि शहर के मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक इजरायली ड्रोन ने वाहन पर हमला किया। हमले में वाहन पूरी तरह जल गया। उन्होंने पीड़ितों की पहचान महमूद कामिल और हमूद जकारनेह के रूप में की। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमले की पुष्टि करते हुए कहाकि यह पिछले चार दिनों से उत्तरी वेस्ट बैंक में आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा था। अभियान में आईडीएफ, इजरायल सुरक्षा एजेंसी और सीमा पुलिस बल शामिल थे।
अबू अल-रब ने बताया कि इन मौतों के साथ जेनिन में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक इजरायली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 14 हो गई है। इजरायली सेना ने मंगलवार को आतंकवादी समूहों को खत्म करने और वेस्ट बैंक में सैन्य नियंत्रण बनाए रखने के लिए आयरन वॉल नामक अभियान शुरू किया। अक्टूबर 2023 से वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ गया है, जब गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तब से इजरायली सेना और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष में वेस्ट बैंक में 800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच गाजा सीजफायर डील के तहत कैदियों का दूसरा एक्सचेंज पूरा हो चुका है। हमास ने गाजा में पकड़ी गई चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया है। वहीं, इजरायली जेलों से 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया है। इजरायली सेना ने कई पूर्व फिलिस्तीनी कैदियों के घरों पर भी छापेमारी की है। इस बीच वेस्ट बैंक के जेनिन में हुए हमले में एक दो साल के बच्चे की मौत हो गई। इजरायली सेना ने बयान जारी किया है कि वह इसकी जांच की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved