• img-fluid

    Israel : प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर बमों से हमला, रक्षा मंत्री बोले- दुश्मन ने पार की सभी हदें!

  • November 17, 2024

    तेल अवीव. उत्तरी इजरायली (Northern Israeli) शहर कैसरिया (Caesarea) में इजरायली प्रधानमंत्री (Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के घर की ओर दो फ्लैश बम (two flash bombs) दागे गए जो बगीचे में गिर गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. एक बयान में कहा गया कि, न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था और किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

    इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घटना ‘सभी लाल रेखाओं’ (all red lines) को पार कर गई है. काट्ज़ ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.


    ‘सभी हदें पार हो चुकी हैं’
    इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है. सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है. आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है.’

    अक्टूबर में हुआ था ड्रोन हमला
    इससे पहले अक्टूबर में, कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. उत्तर में, इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ जंग लड़ रही है. शनिवार की घटना की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

    इससे पहले अक्टूबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान के प्रॉक्सी हिज्बुल्लाह ने कैसरिया शहर में उनके घर की तरफ ड्रोन से हमला कर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया था कि भले ही इजरायल के पास अत्यधिक एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है लेकिन वो ड्रोनों से सुरक्षित नहीं है.

    ड्रोन हमलों को क्यों नहीं रोक पाता इजरायल?
    इजरायल के पास मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रणाली है जो 1,000 मील प्रति घंटे से अधिक तेज गति से यात्रा कर सकती है. लेकिन इसके रडार सिस्टम को मानव रहित विमानों (जिसमें ड्रोन शामिल हैं) का पता लगाना अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है, जो कभी-कभी 100 मील प्रति घंटे से भी धीमी गति से चलते हैं.

    ड्रोन अक्सर कम धातु से बने होते हैं और तेज गति वाले रॉकेट और गोले की तुलना में कम गर्मी पैदा करते हैं. इससे उनको हमेशा डिटेक्ट नहीं किया जा सकता. ड्रोन जब हवा में दिखते हैं तो दुश्मन के ड्रोन को कभी-कभी इजरायली विमान समझ लिया जाता है. इजरायल में कई छोटे निजी विमान चलते हैं और वो ड्रोन की तरह ही कम ऊंचाई और गति से उड़ते हैं.

    Share:

    महाराष्ट्रः चुनाव रैली के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अचानक उठा सीने में दर्द

    Sun Nov 17 , 2024
    मुम्बई। एक्टर-पॉलिटीशियन गोविंदा (Actor-Politician Govinda) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक छोटे से कैम्पेन (Campaign) के दौरान गोविंदा (Govinda) की तबीयत बिगड़ गई. गोविंदा, जलगांव (Jalgaon) में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved