• img-fluid

    Israel: भ्रष्टाचार के मामले PM नेतन्याहू को पहली बार कठघरे में खड़े होकर देनी पड़ी गवाही

  • December 11, 2024

    तेल अवीव। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने कथित भ्रष्टाचार के मामले (Corruption Case) में अपने खिलाफ लंबे समय से चल रहे मुकदमे में मंगलवार को पहली बार कठघरे में खड़े होकर गवाही दी। ऐसा उन्होंने तब किया जब उन्हें युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट (International arrest warrant) का सामना करना पड़ा है और गाजा में भी लड़ाई जारी है।


    यह पहली बार है कि जब किसी मौजूदा इस्राइली पीएम ने एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कठघरे में खड़े होकर गवाही दी। गवाही देना शुरू करने पर नेतन्याहू ने जजों को ‘हैलो’ कहा। एक न्यायाधीश ने उनसे कहा कि उनके पास अन्य गवाहों के समान विशेषाधिकार हैं और वह अपनी इच्छानुसार बैठ सकते हैं या खड़ा रह सकते हैं। तेल अवीव की खचाखच भरी अदालत में कठघरे में खड़े नेतन्याहू ने कहा, ‘सच कहने के लिए मैंने इस पल का आठ साल तक इंतजार किया।’ उन्होंने अपने खिलाफ आरोपों को ‘निरर्थकता का भंडार’ करार दिया और वादा किया कि उनका बयान अभियोजन पक्ष के मामले को खत्म कर देगा।

    सिगार पीते हैं, शैंपेन से नफरत
    अभियोजन पक्ष द्वारा अपनी छवि चमकाने वाले व्यक्ति के रूप में उन्हें चित्रित करने के प्रयासों के विपरीत नेतन्याहू ने कहा कि मीडिया कवरेज से उनकी नींद उड़ जाती थी, लेकिन उन्हें पता चला कि इसका कोई सार्थक असर नहीं है। उन्होंने कहा, वह सिगार पीते हैं लेकिन काम के बोझ के कारण वह इसे मुश्किल से ही खत्म कर पाते हैं और उन्हें शैंपेन से नफरत है। उनके खिलाफ एक मामला अरबपति सहयोगियों से सिगार और शैम्पेन की ‘आपूर्ति ’ प्राप्त करने के इर्द-गिर्द घूमता है।

    Share:

    मोदी-योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला भोपाल से गिरफ्तार

    Wed Dec 11 , 2024
    भोपाल। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (State Chief Minister Yogi Adityanath) सहित चार लोगों के लिए धमकी भरा फोन आया था। सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी को कविनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से अरेस्ट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved