तेल अवीव (Tel Aviv)। वेस्ट बैंक (West Bank) में एक यहूदी बस्ती में एक फिलिस्तीनी चरमपंथी (Palestinian extremists) ने लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की। इस हमले में इस्राइल के छह नागरिक (Six Israelis Injured) घायल हुए हैं। इस्राइल (Israel) की पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक आतंकवादी ने मालेह अदुमिम (maleh adumim) में लोगों के एक समूह पर गोलीबारी (West Bank shooting) की। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने बंदूकधारी को गोली मार दी।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि 20 वर्षीय हमलावर का नाम मुहन्नद मोहम्मद अल-मजाराह था, जो इस्राइल पुलिस की कार्रवाई में मारा गया। यरूशलम के दो अस्पतालों ने कहा कि हमले में घायल एक किशोर सहित छह लोगों का उनके यहां भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
बंदूकधारी को गोली मारने वाले ऑफ-ड्यूटी अधिकारी ने कहा कि वह सैलून में थे। इस दौरान उन्होंने गोलियों और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी। बाहर जाकर पीले रंग की बनियान पहने और पिस्तौल पकड़े एक व्यक्ति को देखा। मुझे यकीन नहीं था कि वह आतंकवादी है। मैंने उसे रुकने के लिए चिल्लाया और अपनी बंदूक तान ली। उसने मुझ पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और मुझे एहसास हुआ कि वह आतंकवादी है। इसके बाद मैंने जवाबी गोलीबारी में बंदूकधारी को मार गिराया।
वहीं, इस्राइल के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने बंदूकधारी को मारने वाले अधिकारी और नागरिकों को हथियार मुहैया कराने की सरकार की नीति की प्रशंसा की। हमले की जगह का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि नागरिकों को हथियार उपलब्ध कराने की नीति महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
वहीं, एक अन्य घटना में मंगलवार शाम एक फिलिस्तीनी चरमपंथी ने इस्राइली सैनिकों सैनिकों को चाकू मारने का प्रयास किया। हालांकि, इससे पहले सुरक्षा बलों ने उसे ढेर कर दिया। इस्राइल के रक्षा बल ने बताया कि इस घटना में कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved