विदेश

Israel: तेल-अवीव में फिलिस्तीनी नागरिक ने किया चाकू से हमला, 7 घायल, पैदल राहगीरों पर चढ़ाई कार

तेल अवीव (Tel Aviv)। इस्राइल (Israel) के तेल-अवीव शहर (Tel-Aviv City) में एक फिलिस्तीनी नागरिक (Palestinian civilian) ने हमला (attacked) कर दिया। हमले में सात लोग घायल हो गए। फिलिस्तीनी नागरिक ने पैदल चल रहे लोगों के ऊपर अपनी कार चढ़ा (Run car over pedestrians) दी, जिसे गोली मारकर (shot down) गिरा दिया गया। हमास ने घटना की सराहना की है।


यह है पूरा मामला
डॉक्टर मैगन डेविड एडोम ने बताया कि हमला तेल-अवीव शहर वाणिज्यिक क्षेत्र में हुआ था। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल गंभीर हैं। बस स्टॉप के पास पांच लोग तो वहीं फुटपाथ पर एक महिला पड़ी थी। हमले में तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान अबेद अल-वहाब खलीला के रूप में हुई है। वह कार से इलाके में पहुंचा। इस दौरान उसने पैदल चल रहे कुछ लोगों पर कार चढ़ा दी थी। इसके बाद वह कार से उतरा और आसपास के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से है। हमास ने घटना की तारीफ की।

इस्राइल ने वेस्ट बैंक पर किया हमला
तेल-अवीव ने मंगलवार को वेस्ट बैंक पर जोरदार हमला किया था। वेस्ट बैंक फिलिस्तीनी आतंकियों का गढ़ है, जहां उनके हथियारों का जखीरा भी रखा है। हमले में 11 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। वहीं, करीब 100 लोग घायल हैं। तेल-अवीव में हुए हमले को वेस्ट बैंक के हमले की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

बहरीन ने की इस्राइल की अलोचना
बहरीन ने वेस्ट बैंक में हुए इस्राइली हमले की निंदा की है। हमले की आलोचना करते हुए बहरीन के विदेश मंत्रालय शांति की अपील की। मंत्रालय ने इस्राइल से आह्वान किया है कि वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान को समाप्त करें। उन्होंने हिंसा रोकने की मांग की। विदेश मंत्रालय ने फिलिस्तीन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Share:

Next Post

सभी 36 राफेल पहुंचाए भारत, कोविड के बावजूद समय पर की डिलीवरीः फ्रांसीसी राजदूत

Wed Jul 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। फ्रांसीसी राजदूत (French Ambassador) ने पुष्टि की कि हमने सभी 36 (All 36 Rafales) राफेल भारत पहुंचा (delivered to India) दिए हैं। कोविड (Covid) के बावजूद समय पर फ्रांस (France) ने राफेल की डिलीवरी (delivered Rafale on time) की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने इसके लिए अधिक काम भी किया। राफेल […]