जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के खिलाफ बीते तीन महीने से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल (Israel) ने एक बार फिर गाजा में बमबारी (Bombing in Gaza once again) की। शनिवार को हमले में एक परिवार के दर्जनों लोगों (dozens of people from a family) सहित 90 लोगों की मौत (90 people died in attack) हो गई। बता दें, एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि इस्राइल के आक्रमक रवैये के कारण गाजा का कोई भी क्षेत्र सुरक्षित नहीं है। मानवीय सहायता पहुंचाने में भी बाधाएं आ रही हैं।
बाइडन-नेतन्याहू ने की बात, अब तक 700 आतंकी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को एक बार फिर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बात की। बातचीत की जानकारी देते हुए बाइडन ने बताया कि मैंने संघर्ष विराम के लिए नहीं कहा है। वहीं, नेतन्याहू के दफ्तर ने साफ किया हम अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करके ही रहेंगे। लक्ष्य हासिल होने तक युद्ध जारी रहेगा। इसके अलावा, आईडीएफ की मानें तो, उन्होंने पिछले सप्ताह हमास के करीब 200 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक करीब 700 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
24 घंटों में 201 लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइली हमले में शुक्रवार को 201 लोगों की मौत हुई है। वहीं, नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को हवाई हमलों में दो घर बर्बाद हो गए। हमले में अल-मुगराबी परिवार के 76 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अनुभवी कर्मचारी इस्साम अल-मुगराबी, उनकी पत्नी और उनके पांच बच्चे भी शामिल हैं।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved