• img-fluid

    Israel: बंधकों को रिहा कराने के बयान पर नेतन्याहू ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद

  • December 04, 2024

    वाशिंगटन. बीते साल हमास (Hamas) के हमले से शुरू हुई इस्राइल (Israel) के साथ जंग थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। धीरे-धीरे इस जंग में कई और देश भी शामिल हो गए हैं। बावजूद इसके हमास द्वारा बंधक (hostages) बनाए गए लोगों को रिहा कराने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में हमास द्वारा बंधकों को रिहा किए जाने को लेकर चेतावनी देते हुए अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कड़ा बयान दिया था। जिस पर अब इस्राइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को धन्यवाद दिया है।


    डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “मैं राष्ट्रपति ट्रंप को कल उनके कड़े बयान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की आवश्यकता , और इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था। यह सभी बंधकों को रिहा करने के हमारे निरंतर प्रयास को और बल देता है । धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रंप ।”

    क्या बोले थे ट्रंप
    दरअसल, हमास ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें अमेरिकी-इस्राइली बंधक एडन अलेक्जेंडर को अपनी रिहाई के लिए विनती करते हुए दिखाया गया है। इसी के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक चेतावनी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने तक ऐसा नहीं किया गया तो इसे निश्चित मानें कि उसे मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन लोगों को भी भुगतना पड़ेगा जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया।

    अपनी पोस्ट में ट्रंप ने इस मामले पर पिछली वार्ताओं पर भी तंज कसा।। उन्होंने दावा किया कि बंधकों को जिन स्थानों पर रखा गया था, उनके बारे में वार्ताएं हुई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इस स्थिति को हिंसक और अमानवीय बताया। ट्रंप ने कहा कि हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है, जिन्हें मध्य पूर्व में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के विरुद्ध रखा गया है, लेकिन केवल बातें की जा रहीं हैं, कोई कार्रवाई नहीं।

    इस दौरान ट्रंप ने कसम खाते हुए कहा कि लेकिन अब बंधक बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अमेरिका ऐसी कार्रवाई करेगा जैसी अभी तक किसी भी विदेशी संस्थाओं के खिलाफ नहीं की गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जिम्मेदार लोगों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और इतिहास में किसी पर भी जितना प्रहार नहीं किया गया है, उससे भी अधिक प्रहार किया जाएगा। बंधकों को अभी रिहा करें।

    बंधक का वीडियो जारी होने के कुछ दिनों बाद आई इस चेतावनी ने मध्य पूर्व में बंधकों को रखने वालों पर दबाव बढ़ा दिया है । ट्रंप के बयान का नेतन्याहू द्वारा सार्वजनिक समर्थन बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय संकल्प को दर्शाता है।

    गौरतलब है कि 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर एक आतंकी हमला किया था, जिससे एक नए युद्ध की शुरुआत हुई। उस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए । उनमें से लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। हालांकि कई और के मारे जाने की आशंका है। हमास के हमले के जवाब में इस्राइल ने गाजा में हमास के अड्डों को निशाना बनाते हुए जवाबी हमले किए । इस्राइल की जवाही कार्रवाई में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।

    Share:

    कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ फिर उगला जहर, नाथूराम गोडसे को बताया महात्मा

    Wed Dec 4 , 2024
    भोपाल। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले हिंदू धर्मगुरू कालीचरण महाराज (Hindu religious leader Kalicharan Maharaj) ने एकबार फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने गांधीजी को राष्ट्रपिता मानने से इनकार करते हुए उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को महात्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved