• img-fluid

    सीजफायर तोड़ इजराइल ने गाजा पर किए हवाई हमले

  • June 16, 2021

    गाजा। पिछले महीने 11 दिन तक चले इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) का अंत एक सीजफायर(ceasefire) के साथ हुआ था. लेकिन इजराइल(Israel) और गाजा (Gaza) एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं.
    मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने गाजा पट्टी पर एकबार फिर हमला (Israel strikes again on the Gaza Strip) बोल दिया है. इजराइल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर गाजा की तरफ रॉकेट दाग दिए हैं, जिसे 21 मई को हुए सीजफायर के अंत के रूप में देखा जा सकता है. इजराइल द्वारा किया गया ये हमला सीजफायर समझौते के बाद सबसे बड़ी घटना है.
    इस हमले के बारे में इजराइल(Israel) ने कहा है कि उसने ये हमला तब किया है जबकि हमास की तरफ से इजराइल (Israel) की तरफ आग के गोले दागे गए हैं. इससे ठीक पहले हाल ही में इजराइली दक्षिणपंथियों ने पूर्व जेरूसलम की तरफ मार्च किया था, जिसमें काफी उत्तेजक नारे भी लगाए गए थे, फिलिस्तीन(Palestine) इससे नाराज था.



    बता दें कि 11 दिन तक चला हमास और इजराइल के बीच का युद्ध, एक दशक के भीतर चौथा युद्ध था. जिसका अंत 21 मई, 2021 के दिन एक सीजफायर समझौते के रूप में हुआ था. जिस सीजफायर समझौते का अब अंत होता नजर आ रहा है, इस युद्ध में इजराइल और हमास दोनों की तरफ से सैंकड़ों हवाई हमले किए गए थे. जिनमें 250 से अधिक लोग मारे गए थे, उनमें भी अधिकतर फिलिस्तीनी नागरिक थे.
    इजराइल डिफेंस फोर्स (the Israel Defense Forces) ने एक बयान देते हुए कहा है कि उसके फाइटर विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित किए जा रहे मिलिट्री अड्डों पर हमला किया है. इजराइल आर्मी ने कहा है कि इन जगहों पर आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रहीं थीं. और इजराइली फोर्स ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है, चाहे गाजा स्ट्रिप की तरफ से आतंकी गतिविधियों के रूप में युद्ध की दोबारा से शुरुआत क्यों न हो.

    Share:

    श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे मुंबई, 15 दिन का क्वारंटीन पीरियड शुरू

    Wed Jun 16 , 2021
      नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में दो दिन का वक्त है, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका (Srilanka) दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मुंबई (Mumbai) पहुंच गए हैं और उनका क्वारंटीन (quarantine) का समय शुरू हो गया है. तीन वन डे और तीन टी20 मैचों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved