गाजा। पिछले महीने 11 दिन तक चले इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) का अंत एक सीजफायर(ceasefire) के साथ हुआ था. लेकिन इजराइल(Israel) और गाजा (Gaza) एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने गाजा पट्टी पर एकबार फिर हमला (Israel strikes again on the Gaza Strip) बोल दिया है. इजराइल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर गाजा की तरफ रॉकेट दाग दिए हैं, जिसे 21 मई को हुए सीजफायर के अंत के रूप में देखा जा सकता है. इजराइल द्वारा किया गया ये हमला सीजफायर समझौते के बाद सबसे बड़ी घटना है.
इस हमले के बारे में इजराइल(Israel) ने कहा है कि उसने ये हमला तब किया है जबकि हमास की तरफ से इजराइल (Israel) की तरफ आग के गोले दागे गए हैं. इससे ठीक पहले हाल ही में इजराइली दक्षिणपंथियों ने पूर्व जेरूसलम की तरफ मार्च किया था, जिसमें काफी उत्तेजक नारे भी लगाए गए थे, फिलिस्तीन(Palestine) इससे नाराज था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved