• img-fluid

    हिजबुल्लाह को तबाह करने इजरायल ने लेबनान पर किया भीषण हमला, 11 लोगों की मौत 48, घायल

  • November 18, 2024

    तेल अवीव: लेबनान (Lebanon) के दक्षिणी क्षेत्र टायर में इजरायल (Israel) का बड़ा हमला हुआ है। एयर स्ट्राइक (Air Strike) में 11 लोग मारे गए और 48 घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी को लेबनान के मंत्रालय ने जानकारी दी है। यह क्षेत्र ईरान (Iran) के समर्थन वाले हिजबुल्लाह (Hezbollah) का गढ़ है। इसके अलावा रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी हमला किया गया। इजरायली सेना राजधानी के बाहरी इलाकों को निशाना बना रही है, जिससे बेरूत (Beirut) पर बमबारी की घटना को बेहद असामान्य माना जा रहा है।

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल की ओर से लगातार भीषण हमलों का उद्देश्य लेबनानी सरकार और हिजबुल्लाह पर दबाव डालना है, ताकि वह इजरायली और अमेरिका की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम की शर्तों को मानें। बेरूत में पिछले कुछ सप्ताह में हुआ यह पहला हमला था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी पर हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को हुए हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद अफीक की मौत हो गई।


    सात मंजिला इमारत तबाह
    रविवार को बेरूत पर हुए हमले में रास अल-नबा के पड़ोस में एक सात मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहा था। इजरायल ने जब इस इमारत पर हमला किया, तब मोहम्मद अफीक इसके अंदर मौजूद थे। इस इमारत में अरब सोशलिस्ट बाथ पार्टी का लेबनानी मुख्यालय था, जो हिजबुल्लाह से जुड़ा एक छोटा राजनीतिक गुट है। पार्टी ने एक बयान में कहा कि हमले के दौरान उसके नेता अली हिज्जी इमारत में मौजूद नहीं थे।

    गाजा हमले में 30 की मौत
    उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार तड़के हुए इजराइली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए। एक अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने यह भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

    इससे पहले, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में ‘आतंकवादी ठिकानों’ पर कई हमले किए। बयान में कहा गया कि ‘युद्ध क्षेत्र’ से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज करते हुए कहा है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से संगठित हो गए हैं।

    Share:

    SpaceX के स्टारशिप रॉकेट की तस्‍वीरें वायरल, नजर आया ‘केले का स्टिकर’, जाने इसके पीछे की वजह ?

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । अरबपति व्यापारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) तब से सुर्खियों में है जब से उसने ऐलान किया है कि उसका स्टारशिप मेगा रॉकेट (Starship Mega Rocket) अपनी छठी परीक्षण उड़ान (test flight) के लिए तैयार हो रहा है। स्पेसएक्स के इस अंतरिक्ष यान को टेक्सास के बोका चिका स्टेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved