• img-fluid

    लेबनान में UN के शांति सैनिकों को निशाना बना रहा इजराइल, US-चीन समेत कई देशों ने दी नसीहत

  • October 13, 2024

    डेस्क: लेबनान में इजराइल की बढ़ती कार्रवाई की चपेट में नागरिकों समेत UN की पीस फोर्स भी आ रही है. इजराइली गोलीबारी में UN पीस फोर्स के सैनिकों के शिकार होने के बाद अमेरिका समेत 40 देशों ने इजराइल की कार्रवाई की निंदा की है और पीस फोर्स को निशाना न बनाने का अह्वान किया है. अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजराइली समकक्ष योआव गैलेंट के साथ फोन पर बात की और पीस फोर्स (UNIFIL) पर हमलों पर गहरी चिंता जाहिर की है.

    पेंटागन के बयान के मुताबिक UNIFIL के साथ साथ अमेरिका ने लेबनान फोर्स पर हुए हमलों पर भी चिंता जाहिर की है और इजराइल से दक्षिण लेबनान में अपनी गतिविधियां बंद करने के लिए कहा है. इसके अलावा दुनिया भर के कई देशों ने इजराइल पर दबाव बनाने की कोशिश की है.


    दक्षिण लेबनान में पीस फोर्स पर कार्रवाई के खिलाफ लिखे गए एक पत्र पर 40 देशों ने हस्ताक्षर किए. जिनमें फ्रांस, तुर्की, इंडोनेशिया, आयरलैंड, चीन और UK शामिल हैं. इन सभी देशों के सैनिक UNIFIL फोर्स में हैं. इजराइल को भेजे गए पत्र में दक्षिणी लेबनान में शांति सेना और उनके ठिकानों पर इजराइली सेना के हमलों की कड़ी निंदा की गई है.

    UN के बयान में कहा गया है कि दक्षिण लेबनान में इजराइली सैनिकों ने UNIFIL के तीन ठिकानों पर फायरिंग की है. लेबनान में तैनात UNIFIL की फोर्स में 50 देशों के लगभग 10 हजार सैनिक लेबनान सीमा पर तैनात हैं, इन सैनिकों में भारत के भी सैनिक शामिल हैं. इस फोर्स की तैनाती 2006 की इजराइल हिजबुल्लाह की जंग के बाद UN की ओर से खीची गई ब्लू लाइन पर की गई थी. जिस में शर्त रखी गई थी कि हिजबुल्लाह और इजराइल किसी के भी सैनिक इस लाइन पर नहीं आएंगे और यहां भविष्य के तनाव को कम करने के लिए पीस फोर्स तैनात रहेगी

    Share:

    गौतम गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

    Sun Oct 13 , 2024
    नई दिल्‍ली। टीम (Team India) से बड़ा कोई नहीं…गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह बाद उस समय कही जब उन्होंने पहली बार बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान संभाली। गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का कार्यका श्रीलंका दौरे से शुरू हुआ था जहां टीम इंडिया मेजबानों को 3-0 से रौंदने में कामयाब रही थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved