• img-fluid

    गाजा-सीरिया और वेस्ट बैंक में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा इजरायल

  • October 25, 2023

    गाजा पट्टी (Gaza Strip)। हमास के साथ युद्ध (war with hamas) की आग सीरिया तक जा पहुंची है। इजरायल की सेना ने सीरिया के मिलिट्री बेस पर बमबारी की है। आईडीएएफ (IDAF) के मुताबिक, सीरिया की तरफ से कल (मंगलवार) को रॉकेट दागे गए। इसी की जवाब में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के मिलिट्री बेस को निशाना बनाया और मोर्टार लांचरों से हमला किया। इन हमलों में बेस पूरी तरह से तबाह हो गया है।

    इजरायली युद्धक विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था। यह हमला फलस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया। माना रहा है कि इजरायल सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है। सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं। इजरायल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।



    दोनों पक्षों में जारी संघर्ष के बीच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में इजरायली युद्धक विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है। उसका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ भी अक्सर आमना-सामना होता रहा है। हिज्बुल्ला के पास हजारों रॉकेट हैं।


    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी इजरायल में सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा। हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिये विनाशकारी होंगे।

    मौजूदा युद्ध के दौरान इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे, जो हमास के शुरुआती हमले के दौरान मारे गए। वहीं, बच्चों, महिलाओं समेत कम से कम 212 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया। मानवीय सहायता की पहली खेप पहुंचने से कुछ घंटे पहले हमास ने शुक्रवार को दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 4,600 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसमें एक अस्पताल में विस्फोट से मारे गए लोगों की संख्या भी शामिल है।

    इजरायल ने गाजा में किसी भी ईंधन की आपूर्ति की अनुमति नहीं दी है, जहां एक सप्ताह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। गाजा के अस्पतालों का कहना है कि वे समय से पहले जन्मे बच्चों के लिए जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण और इन्क्यूबेटरों का संचालन जारी रखने के लिए जनरेटर के ईंधन की तलाश कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उत्तरी गाजा में सात अस्पतालों को हमले, बिजली आपूर्ति की कमी या खाली करने के इजरायली आदेशों के कारण बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

    Share:

    पूर्व CM हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

    Wed Oct 25 , 2023
    देहरादून (Dehradun.)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के साथ एक सड़क हादसा हो गया. उनकी फॉर्च्यूनर कार (fortuner car) बाजपुर में डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. बेहद तेज धमाके के साथ टकराई कार की आवाज सुनकर मेला देखकर लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े! पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved