गाजा पट्टी (Gaza Strip)। हमास के साथ युद्ध (war with hamas) की आग सीरिया तक जा पहुंची है। इजरायल की सेना ने सीरिया के मिलिट्री बेस पर बमबारी की है। आईडीएएफ (IDAF) के मुताबिक, सीरिया की तरफ से कल (मंगलवार) को रॉकेट दागे गए। इसी की जवाब में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के मिलिट्री बेस को निशाना बनाया और मोर्टार लांचरों से हमला किया। इन हमलों में बेस पूरी तरह से तबाह हो गया है।
इजरायली युद्धक विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था। यह हमला फलस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया। माना रहा है कि इजरायल सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है। सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं। इजरायल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।
Visiting Kibbutz Be’eri at the Gaza border: heartbreaking scene of a home once full of life and innocence now destroyed and replaced by tragedy and destruction.
Children’s books, bicycle, a baby carriage, family photos and a prosthetic leg.
Innocent lives taken by #Hamas and… pic.twitter.com/0em2whXk9w
— David Saranga (@DavidSaranga) October 24, 2023
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी इजरायल में सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा। हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिये विनाशकारी होंगे।
मौजूदा युद्ध के दौरान इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे, जो हमास के शुरुआती हमले के दौरान मारे गए। वहीं, बच्चों, महिलाओं समेत कम से कम 212 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया। मानवीय सहायता की पहली खेप पहुंचने से कुछ घंटे पहले हमास ने शुक्रवार को दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 4,600 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसमें एक अस्पताल में विस्फोट से मारे गए लोगों की संख्या भी शामिल है।
इजरायल ने गाजा में किसी भी ईंधन की आपूर्ति की अनुमति नहीं दी है, जहां एक सप्ताह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। गाजा के अस्पतालों का कहना है कि वे समय से पहले जन्मे बच्चों के लिए जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण और इन्क्यूबेटरों का संचालन जारी रखने के लिए जनरेटर के ईंधन की तलाश कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उत्तरी गाजा में सात अस्पतालों को हमले, बिजली आपूर्ति की कमी या खाली करने के इजरायली आदेशों के कारण बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved