img-fluid

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के साथ किया सीजफायर, अब लेबनान में रुकेंगे हमले

November 27, 2024

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के बीच लेबनान (Lebanon) में चल रही जंग अब थम जाएगी. लेबनान में इजरायली हमले भी रुक जाएंगे, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट (Safety Cabinet)  ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है. जिससे लेबनान में युद्ध खत्म होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं.



इजरायली सैनिक दक्षिण लेबनान से वापस जाएंगे
समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायल की वॉर कैबिनेट ने सीजफायर समझौते को मंजूरी दी है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है. रॉयटर्स ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सैनिकों को दक्षिण लेबनान से वापस जाना होगा और लेबनान की सेना को इस क्षेत्र में तैनात करना होगा. इसके साथ ही हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी भी खत्म कर देगा.

वही, लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि लेबनान की सेना इजरायली सैनिकों के वापस जाने पर दक्षिणी लेबनान में कम से कम 5000 सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार है. अमेरिका, इजरायली हमलों से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में भूमिका निभा सकता है.

मेरे पास मिडिल ईस्ट के लिए अच्छी खबरः बाइडेन
सीजफायर के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज, मेरे पास मिडिल ईस्ट के लिए अच्छी खबर है. मैंने लेबनान और इज़रायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

सीजफायर के बाद ये बोले नेतन्याहू
इस अहम फैसले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है, हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का मजबूती से जवाब देंगे. हम जीत तक एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने आपसे जीत का वादा किया था, और हम जीत हासिल करेंगे. हम हमास को खत्म करने का काम पूरा करेंगे, हम अपने सभी बंधकों को वापस लाएंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इज़रायल के लिए कोई खतरा न बने और हम उत्तर के निवासियों को सुरक्षित वापस घर लौटाएंगे. युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, जिसमें उत्तर के निवासियों की सुरक्षित घर वापसी भी शामिल है, और मैं आपको बताता हूं, यह होगा, ठीक वैसे ही जैसे दक्षिण में हुआ था. नेतन्याहू ने कहा कि मुझे अपने देशवासियों पर गर्व है, मैं आपकी सुरक्षा, आपके समुदायों के पुनर्वास, आपके भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. आईडीएफ, इज़रायल सुरक्षा एजेंसी, मोसाद और इज़रायल पुलिस में हमारे सेनानियों की बहादुरी की बदौलत हमने “मुक्ति के युद्ध” के 7 मोर्चों पर बड़ी सफलता हासिल की है. इन उपलब्धियों की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है, और ये पूरे मिडिल ईस्ट में इज़रायल की ताकत को पेश कर रही हैं.

‘इज़रायल के भविष्य को सुनिश्चित करना मेरा मिशन’
इजरायली पीएम ने कहा कि हमने ईरान की वायु रक्षा प्रणाली और मिसाइल-निर्माण क्षमताओं के प्रमुख हिस्सों को नष्ट कर दिया, और हमने उनके परमाणु प्रोग्राम के एक महत्वपूर्ण घटक को भी तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कुछ भी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं, यह खतरा हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आज और भी अधिक है, जब आप ईरान के नेताओं को बार-बार परमाणु हथियार हासिल करने के अपने इरादे के बारे में बताते हुए सुनते हैं. मेरे लिए, उस खतरे को दूर करना इज़रायल के अस्तित्व और भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मिशन है.

‘कोई भी हमारी पहुंच से बाहर कोई’
नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में, हमने हमास बटालियनों को नष्ट कर दिया और करीब 20,000 आतंकवादियों को मार गिराया. हमने सिनवार को मार गिराया, हमने डेफ को मार गिराया, हमने हमास के वरिष्ठ अधिकारियों को मार गिराया और अपने 154 बंधकों को वापस लाए. गाजा में अभी भी 101 बंधक, जो अभी भी जीवित हैं और साथ ही मृत भी हैं. हम निश्चित रूप से हमास के विनाश को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यहूदिया और सामरिया में हम आतंकवादियों को मार गिरा रहे हैं, हमारी पहुंच से बाहर कोई जगह नहीं है.

असद आग से खेल रहा है: नेतन्याहू
बेंजामिन ने कहा कि यमन में हमने हूतियों के बंदरगाह होदेदा पर जबरन हमला किया, जो अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ने नहीं किया था. इराक में हमने कई ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया, और अभी भी विफल कर रहे हैं, और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. सीरिया में हम ईरान, हिज्बुल्लाह और सीरियाई सेना द्वारा लेबनान में हथियार शिफ्ट करने के प्रयासों को व्यवस्थित रूप से रोक रहे हैं, असद को समझना चाहिए कि वह आग से खेल रहा है.

हमने हिज्बुल्लाह को दशकों पीछे धकेल दिया
नेतन्याहू ने कहा कि अब सातवां मोर्चे यानी लेबनान. हिजबुल्लाह ने 8 अक्टूबर को लेबनान से हम पर हमला करने का फैसला किया. एक साल बाद, यह वही हिज्बुल्लाह नहीं है, हमने उन्हें दशकों पीछे धकेल दिया है. हमने नसरल्लाह को खत्म कर दिया, हमने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया है, हमने उनके अधिकांश रॉकेट और मिसाइलों को तबाह कर दिया है, हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है. हमने लेबनान में रणनीतिक लक्ष्यों पर हमला किया है और हमने बेरूत के दहिह में दर्जनों आतंकी इमारतों को गिरा दिया है. बेरूत की धरती हिल रही है. केवल तीन महीने पहले यह सब साइंस फिक्शन जैसा लगता था, लेकिन ऐसा नहीं है, हमने ये काम किए.

हिज्बुल्लाह ने समझौते का उल्लंघन किया तो हम फिर अटैक करेंगे
उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है. अगर हिज्बुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है और खुद को हथियारबंद करने की कोशिश करता है, तो हम हमला करेंगे, अगर वह सीमा के पास आतंकवादी बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करने की कोशिश करता है, तो हम हमला करेंगे. अगर वह रॉकेट लॉन्च करता है, अगर वह सुरंग खोदता है, अगर वह रॉकेट ले जाने वाला ट्रक लाता है, तो हम हमला करेंगे.

सीजफायर से पहले इजरायल ने किया बड़ा हमला
बता दें कि इस सीजफायर से पहले मंगलवार को इजरायल ने लेबनान में अपने सैन्य अभियान को जारी रखा और बेरूत में घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़रायली सेना ने कहा कि शहर में सिर्फ़ 120 सेकंड में 20 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और 37 घायल हो गए.

Share:

पाकिस्तान : इस्लामाबाद में रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर बरसाईं गोलियां... पीटीआई का दावा 12 लोगों की मौत

Wed Nov 27 , 2024
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इमरान खान (imran khan) की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने राजधानी में कूच कर दिया है. सरकार की ओर से तमाम सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते जा रहे हैं. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved