img-fluid

Israel-Hamas: जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता हम पीछे नहीं हटेंगे : नेतन्याहू

  • January 19, 2025

    यरुशलम. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच सीजफायर (ceasefire) डील को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin netanyahu) ने कहा है कि जब तक सभी बंधकों (all hostages) को रिहा (released) नहीं कर दिया जाता, हम पीछे नहीं हटेंगे. बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच एक युद्ध विराम समझौता हुआ है जिसके तहत दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंधकों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं.



    इजरायल बाइडेन और ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. इजरायल और हमास के बीच बंधक समझौता (Hostage Deal) बाइडेन और ट्रंप प्रशासन के साथ सहयोग का परिणाम है. नेतन्याहू ने अमेरिकी हथियारों पर सभी प्रतिबंध हटाने की योजना के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया.

    ‘समझौता विफल रहा तो फिर शुरू होगा युद्ध’
    नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा बॉर्डर पर पूरा नियंत्रण बनाए रखेगा. इस समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्ध विराम है. अगर समझौते का दूसरा चरण निरर्थक रहा तो इजरायल फिर से युद्ध शुरू कर सकता है. ट्रंप और बाइडेन ने इजरायल के इस अधिकार का समर्थन किया है.

    नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अपने ‘दुश्मनों’ पर सात मोर्चों पर हमला करेगा. उन्होंने कहा कि ‘हमने सीरिया के हथियार नष्ट कर दिए हैं.’ इजरायली पीएम ने कहा कि ‘अगर हमें युद्ध की ओर लौटना ही है तो हम यह नए और सशक्त तरीकों से करेंगे.’

    ‘इजरायल ने बदल दिया मिडिल ईस्ट का चेहरा’
    उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने ‘मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल दिया है’. इजरायल और हमास ने बुधवार को युद्ध विराम समझौते और इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के साथ बदलने पर सहमति जताई. अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से यह दूसरा युद्ध विराम समझौता है- पिछला समझौता बमुश्किल एक हफ्ते तक चला था.

    Share:

    Pakistan : अहमदियों को अपने मजहब का हिस्सा क्यों नहीं मानते मुसलमान, गिराई गई अहमदी मस्जिद

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों (Minorities), खास तौर पर हिन्दू (Hindu) और सिखों (Sikhs) पर अत्याचार की खबरों आए दिन आती रहती हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क में मुस्लिमों (Muslims)  का भी एक तबका ऐसा है जिसके साथ लगातार वहां की सरकार जुल्म करती आई है. पंजाब प्रांत के दसका में प्रशासन ने अहमदिया (Ahmadis) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved