• img-fluid

    इजरायल-हमास युद्ध: गाजा के रफाह में इजरायली टैंकों ने किया कत्लेआम

  • May 30, 2024

    गाजा (Gaza)। दक्षिण गाजा के शहर राफा में इजरायली सेना (Israeli army in Rafah) ने फिर कत्लेआम मचाया है। ताजा अटैक में मंगलवार को इजरायली सेना ने विस्थापितों के लिए बनाए गए शिविवर पर हमला करके 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले इजरायल ने रविवार को राफा में हवाई हमला करके 45 लोगों को मार डाला था। रविवार को हुए हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अफसोस जताया था और मांगी मांगते हुए जांच के आदेश दिए थे। हालांकि एक दिन बाद ही इजरायल ने एक बार फिर राफा में मासूमों का कत्ल करना शुरू कर दिया है।

    रिपोर्ट यह भी है कि इजरायली सेना ने राफा की महत्वपूर्ण पहाड़ी पर कब्जा भी कर लिया है, जो मिस्र से मिलती है। इजरायल की राफा में लगातार स्ट्राइक पर सऊदी अरब की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने दो टूक शब्दों में कहा है कि इजरायल को जितना जल्दी हो सके फिलिस्तीन को स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि दोनों का अस्तित्व आपस में जुड़ा हुआ है।

    एपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी के एक नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को राफा के पश्चिम में इजरायली सैनिकों ने फिर हमला बोला और यहां एक विस्थापन शिविर पर हमले के बाद कम से कम 21 लोग मारे गए। मोहम्मद अल-मुग़य्यर ने कहा कि वे “राफ़ा के पश्चिम में विस्थापित लोगों के तंबुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में मारे गए।” हमास ने कहा कि इजरायली हमले में क्षेत्र में “दर्जनों लोग शहीद और घायल” हुए हैं।

    फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, यह तब हुआ जब दक्षिणी गाजा शहर में एक भीड़ भरे शिविर पर हवाई हमले में इजरायल ने 45 लोगों को मार डाला। हमला इतना भयावह था कि कई लोग जिंदा जल गए। इस हमले के बाद नेतन्याहू ने दुख जताया था और हमले पर अफसोस जताते हुए मामले में जांच के आदेश दिए थे। हालांकि इजरायल के घड़ियाली आंसुओं के एक दिन बाद ही इजरायल ने फिर से राफा में मासूमों को मारना शुरू कर दिया है।



    दुनिया भर में हो रही आलोचना
    इजरायली हमले की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। तुर्की ने इजरायली हमले को नरसंहार कहा है। वहीं, सऊदी अरब की इजरायल पर प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सऊदी अरब का कहना है कि इजरायल को किसी भी हालत में जल्द से जल्द फिलिस्तीन को स्वीकार कर देना चाहिए, क्योंकि इजरायल का अस्तित्व ही फिलिस्तीन से है। सऊदी अरब ने इजरायली हमले की निंदा भी की और इसे जल्द से जल्द रोकने का आह्वान किया। उधर, राफा में लगातार हमलों के बाद से हमास बौखला गया है। उसने कहा है कि अब इजरायल से युद्धविराम वार्ता नहीं की जाएगी।

    Share:

    नोएडा सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में एसी फटा, कई फ्लैट आग की चपेट में

    Thu May 30 , 2024
    नोएडा. नोएडा (Noida) की एक बहुमंजिला सोसायटी (high rise society) में एसी फटने (AC exploded) से भीषण आग (fire) लग गई है जिससे कई फ्लैट (Flat) आग की चपेट में आ गए हैं. मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी का है. AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved