जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें करीब 3000 लोगों की मौत (About 3000 people died) हो गई। इस बीच एक वरिष्ठ इस्राइली अधिकारी ने खुफिया विभाग की गलती (Mistake intelligence department) को स्वीकार (Accepting) किया है। उन्होंने कहा कि खुफिया आकलन में गलतियां हुई हैं, जिससे देश-दुनिया आश्चर्य चकित है।
इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी (National Security Advisor Tzachi Hanegbi) ने कहा कि मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई है। इतने बड़े हमले की जानकारी न होना खुफिया आकलन करने वाले हर कर्मचारी की गलती है। हमारी गलती के कारण देश-दुनिया आश्चर्य चकित है। हमें विश्वास है कि हमास ने इस्राइल के साथ 2021 वाले युद्ध से कुछ सबक सीखा होगा।
इस्राइली एजेंसी फेल
इससे पहले, इस्रायली सैन्य खुफिया विभाग में फिलिस्तीनी विभाग के पूर्व प्रमुख माइकल मिलस्टीन ने कहा था कि इस्राइली बंधको को गाजा में कहां रखा गया है, जिसकी जानकारी निकालने में इस्राइली खुफिया एजेंसी फेल हो गईं। इससे आगे के लिए चुनौतियां खड़ीं हो गईं। हालांकि, गाजा पट्टी छोटा इलाका है, जो इस्राइली सुरक्षाबलों के सीमा में है। लेकिन जानकारी के अभाव में अभी पारदर्शिता नहीं है।
इस्राइल ने ईरान पर लगाए आरोप
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस्राइली दूत ने ईरान पर हमास को फंडिंग के आरोप लगाए थे। इस्राइली दूत ने कहा था कि आतंकी संगठन समूह हमास के अभियानों को ईरान फंड कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ईरान ही हमास के अभियानों का समर्थन कर रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइली राजदूत के बयान से कुछ देर पहले ही ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा था कि ईरान फिलिस्तीनियों के आत्मरक्षा के अधिकारों का समर्थन करता है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved