• img-fluid

    युद्ध के बीच Hamas का बड़ा बयान, कहा – Israel सरकार की धमकियों से हम नहीं डरते

  • October 17, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल हमास (Israel Hamas War) के खिलाफ पिछले 10 दिनों से युद्ध जारी है, जिसमें हजारों लोगों की मौत (Thousands people Death) हो गई है। इस बीच आतंकी संगठन हमास (Terrorist organization Hamas) ने बड़ा बयान दिया है। हमास का कहना है कि वह इस्राइल सरकार की धमकियों (Israeli government threats) से नहीं डरता है और उनके लड़ाके इसके लिए तैयार है। दरअसल, इस्राइली सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि हम गाजा के लोग पट्टी छोड़ दे क्योंकि, इस्राइली सेना गाजा (Gaza) को तबाह कर देगी।

    हमास समूह के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा कि गाजा में करीब 200 से 250 लोगों को बंधक बनाया गया है। बंधकों में इस्राइली नागरिकों सहित अन्य देश के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने साफ किया कि विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं, जिन्हें परिस्थितियां अनुकूल होते ही छोड़ दिया जाएगा। ओबेदेह ने बताया कि एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के हमले के बाद से 200 लोगों को बंधक बनाया गया है। वहीं, बाकि 50 लोगों को अन्य प्रतिरोध गुटों ने बनाया है। हमास के प्रवासी कार्यालय के प्रमुख मेशाल ने कहा कि इस्राइली जेलों में बंद 6000 फलस्तीनी नागरिकों की रिहाई के लिए बंधकों का उपयोग किया जाएगा।


    कनाडा के प्रधानमंत्री ने किया यह आह्वान
    इसके अलावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने गाजा में एक मानवीय गलियारे की स्थापना का आह्वान किया, जिससे 2.3 मिलियन निवासियों को सहायता प्रदान की जा सके। ट्रूडो ने कहा कि गाजा के नागरिकों को भोजन-पानी जैसी आपूर्ति पहुंचाना अनिवार्य है। ट्रूडो ने साफ किया कि कनाडा इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। संघर्ष के समय में नियमों का पालन किया जा सके। आतंकवाद बचाव योग्य नहीं है।

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी की थी टिप्पणी
    ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने सोमवार को संसद सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इस्राइल में शुरू हुए युद्ध ने दुनिया को झकझोर दिया है। युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और न जाने कितने लोग घायल हो गए हैं। हमास के आतंकियों ने बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं को भी नहीं बख्शा, उन्होंने सब की हत्या की। लोगों के अंग भंग कर दिए गए। लोगों को जिंदा जला दिया गया। यह नरसंहार है। यह अमानवीय है। हम इस नरसंहार में इस्राइल के साथ खड़े हैं। मैं यहूदी लोगों से सीधा कहना चाहता हूं कि हम आज भी आपके साथ खड़े हैं और हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस्राइल विश्व में यहूदी लोगों के लिए सुरक्षित स्थान है। इस्राइल के अस्तित्व पर हमला किया गया है। हम आपकी सुरक्षा के लिए वह सब कर रहे हैं, जो भी हम कर सकते हैं।

    Share:

    सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका से नाराज, विदेश मंत्री ब्लिंकन को घंटों कराया इंतजार

    Tue Oct 17 , 2023
    जेद्दा (Jeddah) । सऊदी अरब (Saudi Arab) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) (Crown Prince Mohammed bin Salman) इन दिनों अमेरिका (America) से नाराज प्रतीत हो रहे हैं. इसकी एक बानगी हाल ही में तब दिखी, जब एमबीएस ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) को मुलाकात के लिए घंटों इंतजार कराया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved