img-fluid

इजरायल-हमास युद्ध : गाजा पर इजरायली हमले में 19 फिलिस्तीनियों की मौत

August 19, 2024

गाजा पट्टी: गाजा (Gaza) में  इजराइल (Israel) के हमलों में एक महिला और उसके छह बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) महीनों से जारी जटिल वार्ताओं के बाद एक संघर्ष विराम समझौता कराने के उद्देश्य से रविवार को पश्चिम एशिया के लिए पहुंच गए। दोहा में दो दिन की वार्ता के बाद अमेरिका (America) और उसके सहयोगी मध्यस्थ देश मिस्र और कतर समझौता कराने के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों ने समझौते को लेकर सावधानीपूर्वक आशा व्यक्त की है। लेकिन हमास ने लड़ाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।


अल अक्सा अस्पताल के अनुसार इजराइल ने नए सिरे से बमबारी करते हुए रविवार तड़के दीर अल-बलाह में एक मकान पर हमला किया जिसमें एक महिला और उसके छह बच्चों की मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता ने अस्पताल में शवों की गिनती की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तरी शहर जबालिया में एक रिहायशी इमारत के दो अपार्टमेंट पर हमला हुआ, जिसमें दो पुरुषों, एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। अवदा अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में हुए एक और हमले में चार लोगों की मौत हो गई। नासिर अस्पताल के मुताबिक शनिवार देर रात दक्षिणी शहर खान यूनिस के निकट हुए एक हमले में दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम एशिया में युद्ध छिड़ने की आशंका
युद्ध रोकने के लिए महीनों से जारी प्रयासों को पिछले महीने दो शीर्ष चरमपंथियों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के बाद अधिक बल मिला है। दोनों चरमपंथियों की हत्या का इल्जाम इजराइल पर लगा है। दूसरी ओर ईरान तथा हिज्बुल्ला ने दोनों चरमपंथियों की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है, जिससे मध्यपूर्व में पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

इस बीच, इजराइल का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ताओं के लिए रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा जाएगा जबकि सोमवार को ब्लिंकन की इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने की संभावना है। हमास ने निकट भविष्य में समझौता होने को लेकर संदेह जताया है। हमास ने कहा है कि नवीनतम प्रस्ताव पिछले प्रस्ताव से काफी अलग है, जिसे उसने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया था।

Share:

जबलपुर में एक बंद मकान के अंदर मिली मां-बेटी की लाश, बेटा भी 20 दिन से लापता

Mon Aug 19 , 2024
जबलपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक बंद मकान के अंदर मां-बेटी (Mother-Daughter) की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो घर का ताला तोड़कर लाशों को बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक मां का बेटा बीते बीस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved