नई दिल्ली (New Delhi)। इस्राइल और गाजा (Israel Hamas War) के बीच छिड़े संघर्ष को रविवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इसी सिलसिले में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों (Hamas terrorists in Gaza Strip) के खिलाफ युद्ध में इस्राइल को जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकेगा।
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में सैन्य हमले सेहमास की अधिकांश बटालियनों को पहले ही खत्म कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि उत्तरी गाजा से विस्थापित लोग जल्द अपने घर नहीं लौट पाएंगे। नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए कहा कि जब तक इलाके से खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक विस्थापितों को लौटने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved