दीर अल-बलाह. पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी तनाव दिनोंदिन गहराता जा रहा है। इस बीच, इस्राइली सेना (israeli army) ने बड़ा दावा किया है। आईडीएफ (IDF) ने शुक्रवार को कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) की ओर से उसके क्षेत्र को निशाना बनाकर तीन रॉकेट (rockets) दागे गए हैं। गौरतलब है कि हमास (Hamas) के लड़ाकों की ओर से ये हमला तब किया गया है जबकि दिन में आईडीएफ ने गाजा पट्टी को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किये थे। इन हमलों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। गौरतलब है कि इन हमलों के बीच, इस्राइल के रक्षामंत्री इस्राइल कैट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले जारी रहे, तो इस्राइल और भी कड़ी कार्रवाई करेगा।
इस्राइली सेना ने बताया कहां गिरे रॉकेट
इस्राइली सेना ने बताया कि दागे गए रॉकेटों में से एक इस्राइल के नीर अम समुदाय के पास गिरा, जबकि दूसरा निर्जन क्षेत्र में गिरा। वहीं, इन दोनों हमलों से पहले दागा गया एक रॉकेट मध्य गाजा क्षेत्र में बीरी के पास गिरा था। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इस्राइल भी लगातार कर रहा हमले
गाजा पट्टी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 50 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत इस्राइली हवाई हमलों में हो गई। इस्त्राइली सेना ने ताजा हमलों में बच्चों सहित 30 लोगों को मार डाला। अस्पताल के कर्मचारियों ने यह जानकारी दी। हवाई हमलों के मद्देनजर पूरे इस्त्राइल में चेतावनी देने के लिये सायरन बज रहे थे। यह हमला तब हुआ जब रुकी हुई युद्धविराम वार्ता के शुरू होने की उम्मीद है। गाजा के नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि हमले गाजा शहर, केंद्रीय माघाजी शरणार्थी शिविर और दक्षिणी शहर राफा पर हुए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का दिन गाजा के निवासियों के लिए कठिन रहा। इस्राइली गोलाबारी में गाजा शहर के जिटुन पड़ोस में तीन बच्चे मारे गए, जबकि राफा के दक्षिणी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं, इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने गाजा में लगभग 40 हमास ठिकानों पर हमले किए, इसमें कुछ ऐसे स्थान थे, जो पहले स्कूल के रूप में इस्तेमाल होते थे।
कतर में युद्धविराम वार्ता करेंगे इस्त्राइली वार्ताकार : हमलों के बीच
शुक्रवार को युद्धविराम वार्ता के प्रयास पुनः शुरू हुए। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है। अमेरिकी नेतृत्व में यह वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है। इस्त्राइली प्रतिनिधिमंडल बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेगा।
गुरुवार को भी इस्लाइल ने किये थे हवाई हमले
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी गाजा पट्टी में इस्राइल ने दो हवाई हमले किये थे।जिसमें 54 फलस्तीनी मारे गए हैं। इनमें तीन बच्चे और हमास द्वारा संचालित पुलिस बल के दो उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं। बृहस्पतिवार सुबह हमला इस्राइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी में एक शरणार्थी शिविर पर किया गया था, जहां ठंड और बरसात के मौसम में सैकड़ों हजारों विस्थापित लोग तंबू में शरण लिए हुए थे।
भीषण खाद्य संकट से जूझ रहे लोग
गाजा में खाद्य सामग्री की आपूर्ति रुकने से वहां पर भुखमरी के हालात बन गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में खाद्य सामग्रियों की कमी पर गहरी चिंता जताई है। खास तौर पर बच्चों को पोषण न मिलने पर संयुक्त राष्ट्र ने सभी देशों से इस पर ध्यान देने का आह्वान किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गाजा में दो साल से कम उम्र के लगभग 20 फीसगी बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं जबकि राफा में भी लगभग 10 फीसदी बच्चों को जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गाजा में लोगों ने भयानक खाद्य कमी के चलते लगभग एक वक्त का भोजन छोड़ ही दिया है जबकि वयस्क अपने बच्चों को भी पर्याप्त खाना नहीं दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved